
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Indian Premier League 2021, Orange Cap and Purple Cap Holder List: आईपीएल 2021 में 23 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ केकेआर ने टॉप-4 में जगह बना ली है. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला किया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 155 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने 15.1 ओवर में तीन विकेट पर 159 बनाकर मैच जीत लिया. सीजन के 34वें मैच के बाद पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस पर नजर डालें, तो टॉप-5 में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने ‘ऑरेंज कैप’ पर अपना कब्जा जमा रखा है, जिनके नाम 9 पारियों में 422 रन दर्ज हैं.
बल्लेबाजों में दूसरे पायदान पर केएल राहुल (KL Rahul) हैं, जिन्होंने 8 पारियों में 380, जबकि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) 327 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं. टॉप-5 में फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) इकलौते विदेशी बल्लेबाज हैं, जो 320 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) 319 रन बनाकर पांचवें पायदान पर मौजूद हैं.
Orange Cap Holder/Most Runs in IPL 2021:
422 रन – शिखर धवन (9 पारियां)
380 रन – केएल राहुल (8 पारियां)
327 रन – मयंक अग्रवाल (8 पारियां)
320 रन – फाफ डु प्लेसिस (8 पारियां)
319 रन – पृथ्वी शॉ (9 पारियां)
बात अगर गेंदबाजों की करें, तो हर्षल पटेल 8 मैचों में 17 विकेट लेकर टॉप पर काबिज हैं. फिलहाल इनके नाम पर्पल कैप है. आवेश खान (Avesh Khan) 9 मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं. वह दूसरे स्थान पर हैं.
क्रिस मॉरिस (Chris Morris) 14 विकेट के साथ तीसरे, जबकि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) 12 शिकार के साथ चौथे पायदान पर मौजूद हैं. टॉप-5 में राशिद खान (Rashid Khan) इकलौते अफगानी गेंदबाज हैं, जिन्होंने 8 मैचों में 11 शिकार किए हैं.
Purple Cap Holder/Most Wickets in IPL 2021:
17 विकेट – हर्षल पटेल (8 मैच)
14 विकेट – आवेश खान (9 मैच)
14 विकेट – क्रिस मॉरिस (8 मैच)
12 विकेट – अर्शदीप सिंह (7 मैच)
11 विकेट – राशिद खान (8 मैच)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें