
IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा झटका, विंडीज का बड़ा बल्लेबाज साथ छोड़कर लौटेगा स्वदेश
IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद आठ में से केवल एक मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर आठवें स्थान पर है.

आईपीएल 2021 में शर्मनाक स्थिति में नजर आ रही सनराइजर्स हैदराबाद को एक और झटका लगा है. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) बीच में ही टीम का साथ छोड़कर वापस स्वदेश लौट रहे हैं. हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने ट्विटर के माध्यम से ये जानकारी दी.
Also Read:
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से बताया कि कि शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) के पिता का निधन हो गया है. वो वापस अपने देश लौटना चाहते हैं. इसलिए वो यूएई में बायो-बबल से निकलते हुए वापसी की फ्लाट पकड़ेंगे. फ्रेंचाइजी ने कहा कि हमारी संवेदना शेरफेन रदरफोर्ड के परिवार के साथ हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘सनराइजर्स हैदराबाद परिवार शेरफेन रदरफोर्ड (Sherfane Rutherford) के पिता के निधन पर उन्हें और उनके परिवार को संवेदना व्यक्त करता है. शेरफाने इस मुश्किल समय में अपने परिवार के साथ होने के लिये आईपीएल बायो-बबल को छोड़ देंगे.’’
सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आठ विकेट से शिकस्त दी। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 134 रन ही बना पाई. दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें ओवर में महज दो विकेट गंवाकर मैच को अपने नाम कर लिया. प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो हैदराबाद ने आठ मैचों में केवल एक ही जीत दर्ज की है. उसके पास दो अंक हैं. हैदराबाद की आईपीएल में कभी इससे बुरी स्थिति नहीं हुई है.
सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने टूर्नामेंट के बीच में ही कप्तानी में बदलाव करते हुए डेविड वार्नर को हटाकर केन विलियमसन को कमान सौंपी है. हालांकि विलियमसन भी टीम को जीत की पटरी पर नहीं लौटा पाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें