
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Indian Premier League 2021, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस (MI) ने सीजन के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 42 रन से मात दी. मुंबई भले ही प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही, लेकिन टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इतिहास रच दिया. ईशान किशन ने 32 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 84 रन की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने महज 16 गेंदों में फिफ्टी पूर की, जो एक रिकॉर्ड भी है.
ईशान किशन मुंबई इंडियंस की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. इसी के साथ यह खिलाड़ी यूएई में सबसे तेज पचासा जड़ने वाला बल्लेबाज भी बन चुका है. इससे पहले यूएई में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड निकोलस पूरन के नाम था, जिन्होंने 17 गेंदों में यह कारनामा किया था.
Man on a mission, Mr. @ishankishan51! 👏 👏
A 16-ball half-century for the @mipaltan left-hander. 🙌 🙌 #VIVOIPL #SRHvMI Follow the match 👉 https://t.co/STgnXhy0Wd pic.twitter.com/muvfkGd8mF — IndianPremierLeague (@IPL) October 8, 2021
बता दें कि ईशान किशन (84) और सूर्यकुमार यादव (82) की शानदार बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के मदद से मुंबई ने शेख जायेद स्टेडियम में हैदराबाद को 42 रनों से हराया दिया. इस जीत के बावजूद गत चैंपियन मुंबई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है.
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और मुंबई ने ईशान किशन के 84 रन और सूर्यकुमार यादव के 40 गेंदों पर 13 चौकों और तीन छक्कों के सहारे 82 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में नौ विकेट पर 235 रनों का स्कोर खड़ा किया.
.@mipaltan seal a 42-run win over #SRH! 👏 👏
A solid performance with the bat sets up a fine victory for the @ImRo45-led unit in Abu Dhabi. 👌 👌 #VIVOIPL #SRHvMI Scorecard 👉 https://t.co/STgnXhy0Wd pic.twitter.com/Ted3wkiyQp — IndianPremierLeague (@IPL) October 8, 2021
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के कप्तान मनीष पांडे के 41 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 193 रन ही बना सकी. मुबंई की ओर से जसप्रीत बुमराह, नाथन कुल्टर नाइल और जेम्स नीशम को दो-दो विकेट मिले, जबकि ट्रेंट बोल्ट और पीयूष चावला को एक-एक विकेट मिले.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें