Top Recommended Stories

IPL 2022: बीसीसीआई उठाने जा रहा है बड़ा कदम, स्टेडियम में आकर मैच देख सकेंगे फैन्‍स

आईपीएल (IPL 2022) की शुरुआत मार्च के अंत में होने जा रही है. बीसीसीआई पूरे टूर्नामेंट का आयोजन महाराष्‍ट्र में कराने पर विचार कर रहा है. 25 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को मैच देखने आने की इजाजत भी दी जा सकती है.

Updated: January 30, 2022 11:37 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

MS Dhoni with Rohit Sharma @ Twitter 1
MS Dhoni with Rohit Sharma @ Twitter

आईपीएल (IPL 2022) के दौरान मैदान में दर्शकों को आने की अनुमति मिल सकती है. बताया जा रहा है कि भारत की इस टी20 लीग के दौरान कोरोना गाइडलाइन में छूट देते हुए 25 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में आकर मैच देखने पर बीसीसीआई विचार कर रही है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक बीसीसीआई पूरे आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन महाराष्‍ट्र में कराने का मन बना चुकी. प्‍लेऑफ मैचों का आयोजन गुजरात में हो सकता है. इससे पहले 12 और 13 फरवरी को आईपीएल के आगामी सीजन के लिए मेगा-ऑक्‍शन का आयोजन कराने की योजना है.

Also Read:

रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई अधिकारियों ने प्‍लान-बी के तौर पर यूएई में आईपीएल का आयोजन कराने का निर्णय लिया है. उनकी प्राथमिकता इस साल भारत में ही आईपीएल का कराने की है. अगर भारत में कोरोना वायरस की कोई नई लहर नहीं आती है तो बीसीसीआई महाराष्‍ट्र सरकार के साथ आपसी बातचीत के माध्‍यम से मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम, क्रिकेट क्‍लब ऑफ इंडिया और पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट स्‍टेडियम में पूरे टूर्नामेंट का आयोजन कराना चाहता है.

बताया गया कि अगर कोरोना वायरस काबू में रहता है तो महाराष्‍ट्र सरकार बीसीसीआई को 25 प्रतिशत तक दर्शकों को आने की इजाजत दे सकता है. दिसंबर के महीने मे भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टेस्‍ट सीरीज के दौरान मुंबई में खेले गए मुकाबले में 25 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में आकर मैच देखने की इजाजत दी गई थी.

बीसीसीआई अधिकारियों की मानें तो इस बार आईपीएल का आयोजन ज्‍यादा वेन्‍यू  पर नहीं कराया जाएगा. बीते सीजन के दौरान बायो-बबल में कोरोना वायरस के प्रवेश का कारण ज्‍यादा वेन्‍यू पर मैचों का आयोजन ही बना था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2022 11:34 AM IST

Updated Date: January 30, 2022 11:37 AM IST