Top Recommended Stories

IPL 2022: अर्शदीप सिंह की बॉलिंग से प्रभावित कगिसो रबाडा, बोले- IPL में डेथ ओवर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

अर्शदीप सिंह ने सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 17वां और 19वां ओवर फेंककर रनों पर अंकुश लगाए रखा, जिससे अंतिम ओवर में जीत के लिए 27 रन की दरकार रह गई और वह 11 रन से मैच हार गई.

Published: April 26, 2022 5:51 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IPL 2022: अर्शदीप सिंह की बॉलिंग से प्रभावित कगिसो रबाडा, बोले- IPL में डेथ ओवर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
अर्शदीप सिंह @IPL-BCCI

पंजाब किंग्स (PBKS) के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) डेथ ओवरों में बेहतरीन बॉलिंग कर खूब नाम कमा रहे हैं. सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 17वां और 19वां ओवर फेंककर रनों पर ऐसी लगाम लगाई की चेन्नई को अंतिम ओवर में जीत के लिए 27 रन की दरकार रही और वह 11 रन से मैच हार गई. इस युवा तेज गेंदबाज की बॉलिंग से उनकी टीम के साथी खिलाड़ी और साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा भी बहुत प्रभावित हैं. रबाडा ने कहा कि यह शानदार गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है.

Also Read:

उन्होंने कहा कि 23 वर्षीय इस तेज गेंदबाज के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा करने के लिए बहुत प्रतिभा और आत्मविश्वास है. रबाडा और अर्शदीप की घातक गेंदबाजी सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को 11 रन से हराने में टर्निंग प्वाइंट साबित हुई है. 17वें ओवर में अर्शदीप ने केवल छह रन दिए, जिस समय अंबाती रायडू और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी कर रहे थे.

अर्शदीप ने 19वें ओवर में भी सीएसके के ऊपर दबाव बनाया और केवल आठ रन दिए, जिससे सीएसके को आखिरी ओवर में मैच जीतने के लिए 27 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन वह 11 रनों से हार गए.

रबाडा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अर्शदीप इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ डेथ ओवर गेंदबाज रहे हैं. उनके आंकड़े यही कहते हैं. वह एक युवा खिलाड़ी हैं. उनके पास बहुत अधिक प्रतिभा और महत्वाकांक्षा है.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा डेथ ओवर में गेंदबाजी की है. इसलिए मुझे पता है कि मैं डेथ पर गेंदबाजी किस तरह करता हूं, लेकिन अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की हैं और उस अनुशासन में आगे बढ़ रहे हैं. बाकी खिलाड़ी भी अपनी भूमिका जानते हैं.’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 5:51 PM IST