
IPL 2022 Auction: मुंबई इंडियंस का कप्तान बनना चाहते थे हार्दिक पांड्या ! मैनेजमेंट के समक्ष जताई थी इच्छा
हार्दिक पाड्या को अहमदाबाद टाइटंस ने 15 करोड़ रुपये खर्च कर टीम का हिस्सा बनाया है और कप्तान भी नियुक्त किया है. उन्होंने आईपीएल में मुंबई की तरफ से खेलते हुए डेब्यू किया और इसी के दम पर टीम इंडिया में भी अपनी जगह बनाई थी.

आईपीएल (IPL 2022) की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद टाइटंस (Ahmedabad Titans) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान नियुक्त किया है. भारत का यह ऑलराउंडर अहमदाबाद से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के स्थान पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का कप्तान बनना चाहता था. स्पोर्ट्स तक की खबर पर अगर विश्वास करें तो हार्दिक ने मुंबई इंडियंस के मैनेजमेंट के समक्ष कप्तान बनने की इच्छा भी जताई थी. हार्दिक पर 15 करोड़ रुपये खर्च कर अहमदाबाद ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया और कप्तानी भी सौंपी है.
Also Read:
रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस व आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उन्होंने पांच बार इस फ्रेंचाइजी को आईपील खिताब जिताया है. अन्य कोई फ्रेंचाइजी इतने आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में यह समझा जा सकता है कि हार्दिक को कप्तानी नहीं देना मुंबई टीम मैनेजमेंट का सही फैसला है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या हार्दिक ने स्वयं मुंबई छोड़ी है या फिर फ्रेंचाइजी की चार रिटेन प्लेयर्स की पॉलिसी में वो फिट नहीं बैठ रहे थे.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 10 फरवरी से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2021-22) में खेलने से इनकार कर दिया है. वो फिलहाल सीमित ओवरों के क्रिकेट पर ही अपना फोकस जमाए रखना चाहते हैं. टी20 विश्व कप 2021 के बाद हार्दिक को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. चयनकर्ताओं ने खराब फॉर्म और फिटनेस का हवाला देते हुए उन्हें टीम से निकाला. हार्दिक पांड्या को यह साफ कर दिया गया है कि पूरी तरह फिट होने के बाद ही अब उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें