Top Recommended Stories

IPL 2022 Auction: ऑक्‍शन का हिस्‍सा बनने से बटन दबाने की दूरी पर था, स्‍टार्क ने क्‍यों बदला अंतिम वक्‍त पर निर्णय ?

मिशेल स्‍टार्क ने आखिरी बार साल 2015 में आईपीएल खेला था. एक सप्‍ताह पहले ही उन्‍होंने कहा था कि वो इस बार आईपीएल में खेलने का मन बना रहे हैं. एक सप्‍ताह में आखिरी ऐसा क्‍या हुआ जो उन्‍होंने अपना निर्णय बदल लिया.

Updated: January 30, 2022 5:07 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Mitchell Starc @ Twitter
Mitchell Starc @ Twitter

ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार तेज गेंदबाज मिशेल स्‍टार्क (Mitchell Starc) ने आखिरी बार साल 2015 में आईपीएल खेला था. आगामी सीजन के दौरान भी वो खेलते हुए नजर नहीं आएंगे क्‍योंकि आखिरी वक्‍त पर उन्‍होंने ऑक्‍शन (IPL 2022 Auction) की प्रक्रिया से दूर रहने का निर्णय लिया. स्टार्क ने बताया कि वो सारी प्रक्रियाएं पूरी कर चुके थे और ऑक्‍शन का हिस्‍सा बनने के लिए महज एक बटन दबाने की दूसरी से थे. अंतिम वक्‍त में उन्‍होंने आईपीएल में नहीं खेलने का निर्णय लिया. बेंगलुरू में 12 और 13 अक्‍टूबर को आईपीएल नीलामी की प्रक्रिया होगी. इसमें 896 भारतीय सहित 1214 खिलाड़ी हिस्‍सा लेंगे. स्‍टार्क साल 2018 में भी आईपीएल नीलामी का हिस्‍सा बने थे और कोलकाता ने उन्‍हें अपनी टीम से जोड़ा था लेकिन वो चोट के चलते नहीं खेल पाए.

Also Read:

ईएसपीएन क्रिकइन्‍फो से बातचीत के दौरान मिशेल स्‍टार्क (Mitchell Starc) ने कहा, “मैं आईपीएल 2022 के ऑकशन में प्रवेश करने के लिए केवल एक बटन दबाने की दूरी पर था लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. मैं बायो-बबल में 22 सप्‍ताह का वक्‍त जाया नहीं करना चाहता. अपनी बॉकी को रिफ्रेश करने के लिए मुझे समय की दरकार है. मेरे लिए ऑस्‍ट्रेलिया के लिए खेलना ज्‍यादा जरूरी है.”

स्‍टार्क (Mitchell Starc) ने कहा, “ऐसा वक्‍त भी आएगा जब मुझे आईपीएल में खेलना पसंद करूंगा लेकिन मेरे लिए ऑस्‍ट्रेलिया के लिए खेलना पहली पसंद है. मैं एक से अधिक फॉर्मेट में खेलता हूं. मेरे इस निर्णय के चलते मुझे क्रिकेट बबल के बाहर पत्‍नी एशले और परिवार के साथ समय बितानो का अतिरिक्‍त वक्‍त मिलेगा.”

आईपीएल 2022 का आयोजन इस बार भारत में ही किया जाएगा. बीसीसीआई की योजना है कि इस बार आईपीएल का आयोजन महाराष्‍ट्र में हो और प्‍लेऑफ के मैच अहमदाबाद में खेले जाएं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2022 5:03 PM IST

Updated Date: January 30, 2022 5:07 PM IST