Top Recommended Stories

Its Official: लखनऊ के कप्‍तान होंगे KL Rahul, अहमदाबाद की कमान संभालेंगे हार्दिक पांड्या

IPL 2022, अहमदाबाद और लखनऊ फ्रेंचाइजी ने रिटेन किए खिलाड़ियों का औपचारिक ऐलान कर दिया है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अहमदाबाद ने 15 करोड़ और केएल राहुल (KL Rahul) को लखनऊ ने 17 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

Updated: January 21, 2022 11:11 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

IPL 2022, IPL 2022 Mega Auctions, IPL Mega Auction dates declared, IPL Mega Auction Bengaluru, Ahmedabad and Lucknow, Ahmedabad Lucknow New Franchice, Ahmedabad and Lucknow Name Draft Pick, Hardik Pandya, KL Rahul, Rashid Khan, Shubman Gill, Marcus Stoinis Ravi Bishnoi, IPL News, IPL updates, Pandya Ahmedabad, Lucknow KL Rahul
Team Ahmedabad has chosen Hardik Pandya (₹ 15 crore) while Team Lucknow has opted to go with KL Rahul (₹ 17 crore). Twitter

KL Rahul to Captain Lucknow, Hardik Pandya will lead Ahmadabad: आईपीएल 2022 की दो नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ के रिटेन किए गए क्रिकेटर्स का औपचारिक ऐलान हो गया है. अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी के कप्‍तान हार्दिक पांड्या होंगे जबकि केएल राहुल के कंधों पर लखनऊ की कमान होगी. हार्दिक पर अहमदाबाद ने 15 करोड़ और राहुल को लखनऊ ने 17 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. अहमदाबाद के बाकी बचे दो रिटेन क्रिकेटर्स की बात करें तो राशिद खान को 15 करोड़ और शुभमन गिल को आठ करोड़ में खरीदा गया है. इसी तरह लखनऊ ने मार्कस स्‍टोइनिस को 9.2 करोड़ और रवि बिशनोई को चार करोड़ खर्च कर टीम का हिस्‍सा बनाया है.

12-13 फरवरी को मेगा ऑक्शन

पहले से तय नियमों के मुताबिक मौजूदा छह फ्रेंचाइजी को चार-चार क्रिकेटर्स को चुनने का मौका दिया गया था. इसके बाद बीसीसीआई ने दो नई फ्रेंचाइजी को तीन क्रिकेटर अपनी कोर टीम के लिए चुनने का मौका दिया है. अब 12 और 13 फरवरी को बीसीसीआई मेगा ऑक्शन का आयोजन करेगी. जिसमें हर फ्रेंचाइजी को अपने बाकी बचे पर्स से टीम तैयार करने का मौका दिया जाएगा.

You may like to read

श्रेयस अय्यर पर नहीं लगाया दांव

माना जा रहा था कि श्रेयस अय्यर भी कप्‍तानी की दौड़ में सबसे आगे होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि दिल्‍ली की कमान संभाल चुके अय्यर हर हाल में कप्‍तान बनना चाहते हैं. यही वजह है कि दोनों फ्रेंचाइजी ने अय्यर पर दांव नहीं लगाया. हालांकि अभी भी उनके लिए मौके खत्‍म नहीं हुए हैं। तीन ऐसी फ्रेंचाइजी मैदान में हैं जिनके पास कप्‍तान नहीं है. पंजाब किंग्‍स, कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मेगा ऑक्‍शन के दौरान श्रेयस अय्यर को अपने कप्‍तान के तौर पर चुन सकती हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>