Top Recommended Stories

IPL 2022 Auction: अहमदाबाद फ्रेंचाइजी से जुड़ा KKR का बड़ा बल्‍लेबाज, कोच ब्रेंडन मैक्कुलम हुए निराश

आईपीएल 2022 के लिए ऑक्‍शन की प्रक्रिया 12 और 12 फरवरी को बेंगलुरू में होनी है. इस दौरान कुल 10 फ्रेंचाइजी अपनी टीम तैयार करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. अहमदाबाद और लखनऊ की टीम का यह पहला आईपीएल होने जा रहा है.

Published: January 31, 2022 10:35 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Brendon McCullum Twitter
Brendon McCullum Twitter

आगामी आईपीएल ( IPL 2022 Auction) के ऑक्‍शन से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को मलाल है कि वो सलामी बल्‍लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) को रिटेन नहीं कर पाए. मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon Mccullum) ने गिल के हाथ से निकलने पर अफसोस जताया. कोलकाता फ्रेंचाइजी ने गिल को रिटेन नहीं किया था. जिसका फायदा उठाते हुए पहली बार आईपीएल का हिस्‍सा बनने जा रही अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने उन्‍हें आठ करोड़ रुपये खर्च कर टीम का हिस्‍सा बना लिया.

Also Read:

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शुबमन गिल ने आईपीएल में 58 मैच खेले हैं. ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, “आपको योजना बनाने की आवश्यकता है, क्योंकि आप बहुत सारे खिलाड़ियों को खोने जा रहे हैं. शुभमन गिल को खोना निराशाजनक था. लेकिन जीवन में कभी-कभी ऐसा ही होता है और हम आगामी नीलामी में इसके लिए अच्छी तरह से तैयार होंगे.”

केकेआर ने मेगा नीलामी से पहले 42 करोड़ रुपये खर्च कर दो विदेशी क्रिकेटरों आंद्रे रसेल और सुनील नरेन सहित चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी टीम ने रिटेन किया गया है.

मैकुलम ने कहा, “सुनील नरेन और आंद्रे रसेल एक दशक से प्रचारक साबित हुए हैं. हम सभी ने देखा है कि वरुण चक्रवर्ती पिछले दो सत्रों में क्या करने में सक्षम हैं. वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 के दूसरे भाग में शानदार प्रदर्शन किया था.”

केकेआर के कोच ने कहा, “निश्चित रूप से आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों के लिए बैकअप ढूंढना आसान नहीं है और इसलिए वह हमारे लिए इतने महत्वपूर्ण रहे हैं. यह हमारी बातचीत का विषय होगा. अगर रसेल चोट के कारण बाहर होते हैं, तो आपको दो खिलाड़ियों, एक बल्लेबाज और एक गेंदबाज की आवश्यकता हो सकती है और तब चीजों को संतुलित करने का प्रयास करेंगे.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.