
IPL 2022: तिरंगे के आकार का है लखनऊ सुपर जायंट्स का 'लोगो', फ्रेंचाइजी ने किया रिलीज
लखनऊ सुपर जायंट्स के अलावा अहमदाबाद फ्रेंचाइजी आगामी सीजन के साथ पहली बार आईपीएल में उतरने जा रही है। केएल राहुल लखनऊ की फ्रेंचाइजी के कप्तान होंगे.

आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स का ‘लोगो’ (Lucknow Super Gients Logo) रिलीज हो गया है. संजीव गोयंका की इस फ्रेंचाइजी के ‘लोगो’ को पक्षी के आकार का बनाया गया है. लोगो में आगे बल्ला है वहीं दोनों तरफ तिरंगे के रंग में पक्षी के पंख लगे हुए हैं. केएल राहुल (KL Rahul) इस फ्रेंचाइजी के कप्तान होंगे. ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस और भारत के अनकैप्ड खिलाड़ी रवि बिशनोई को टीम ने आगामी सत्र के लिए ऑक्शन से पहले टीम में जोड़ा है. इस साल लखनऊ के अलावा अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को भी आईपीएल में जोड़ा गया है जिसके कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे. कुल 10 टीमें आईपीएल 2022 में भाग लेंगी. जिसके लिए ऑक्शन की प्रक्रिया 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगी.
Also Read:
आईपीएल 2022 की शुरुआत मार्च के अंतिम सप्ताह से होने वाली है. बीसीसीआई की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में ही किया जाएगा. महाराष्ट्र में सभी मैच के आयोजन कराए जाने की योजना है. प्लेऑफ के मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकते हैं. बीसीसीआई नहीं चाहता कि इस बार आईपीएल के आयोजन के दौरान कई शहरों को वैन्यू बनाया जाए. ऐसा करने से बायो-बबल में कोरोना वायरस के प्रवेश की संभावना काफी अधिक हो जाती है.
आईपीएल 2021 के दौरान हुई गलतियों से सबक खेलते हुए बीसीसीआई इस बार और भी कठिन बायो-बबल बनाने पर विचार कर रहा है. हालांकि भारत में अगर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते हैं तो फिर आईपीएल को बाहर भी कराया जा सकता है. बीसीसीआई यूएई और साउथ अफ्रीका बोर्ड से संपर्क में है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें