Top Recommended Stories

IPL 2022 Auction: सबा करीम ने बताई दिल्‍ली कैपिटल्‍स की योजना, 'हमें स्‍पष्‍ट होने की जरूरत...'

बेंगलुरू में 12 और 13 फरवरी को आईपीएल 2022 के लिए मेगा-ऑक्‍शन का आयोजन किया जाएगा. दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने रिषभ पंत, पृथ्‍वी शॉ, अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्टजे को रिटेन किया है.

Published: February 9, 2022 4:05 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Rishabh Pant @ Twitter
Rishabh Pant @ Twitter

दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capital IPL 2022 Auction) फ्रेंचाइजी ने 12 और 13 फरवरी को होने वाले मेगा-ऑक्‍शन से पहले रिषभ पंत (Rishabh Pant) के अलावा पृथ्‍वी शॉ (Prithvi Shaw) , एनिरिक नॉर्टजे, अक्षर पटेल को रिटेन किया. अब जरूरत है एक ऐसी टीम के निर्माण की जिसमें ओपनिंग स्‍लॉट से लेकर गेंदबाजी में भी मिश्रण मिल सके. दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्रतिभा खोज रहे सबा करीम (Saba Karim) ने आगामी मेगा नीलामी के बारे में अपनी बात साझा करते हुए कहा, “हमें पहले मूल तत्व के संदर्भ में एक रणनीति बनाने की आवश्यकता है, जो एक सफल टीम बनने के लिए आवश्यक है लेकिन इससे पहले अपनी प्लेइंग इलेवन की रचना को समझना भी उतना ही महत्वपूर्ण है.”

Also Read:

“चार रिटेन किए गए खिलाड़ी हमारी टीम का आधार बनाएंगे और इसके अलावा, हमें कुछ और मैच-विजेताओं को देखने की जरूरत है, जो खाली स्लॉट को भर सकते हैं और फिर कुल मिलाकर हमारे पास एक मजबूत टीम हो सकती है.”

सबा करीम (Saba Karim) ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें बेहद स्पष्ट होने की जरूरत है. उस मुख्य कारक को शामिल करने से न केवल दिल्ली की टीम को बल्कि अन्य टीमों को भी मदद मिलेगी, क्योंकि आपको ग्यारह में सात घरेलू खिलाड़ी चाहिए.”

सबा करीम (Saba Karim) ने कहा, “आपको कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों के बीच सही तरह का मिश्रण होना चाहिए और उसके ऊपर आपके पास वे चार विदेशी खिलाड़ी भी हैं. मुझे लगता है कि यह एक समान खेल का मैदान है. सभी टीमें सही जगह लेने के लिए संघर्ष करेंगी. घरेलू प्रतिभा की तरह और यह सब घरेलू क्रिकेटरों के लिए एक बहुत ही स्वस्थ माहौल पैदा करेगा.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2022 4:05 PM IST