
IPL 2022 Auction: Shardul Thakur ने KL Rahul से पूछा- मेरे लिए कितना बजट है, मिला ये जवाब
केएल राहुल (KL Rahul) को आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है. शार्दुल ठाकुर यहां केएल राहुल से अपनी उम्मीदें टटोल रहे थे.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस बार 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाली इस लीग में अभी टीमों की तस्वीर साफ नहीं हुई है और फरवरी में 12 और 13 तारीख को होने वाली मेगा ऑक्शन के बाद टीमों का फाइनल स्वरूप तैयार होगा. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल चुके ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जायन्ट्स (LSG) से अपनी संभावनाएं टटोलने की कोशिश की. इस मजेदार बातचीत का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
Also Read:
यह वीडियो भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का है, जिसमें शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) से मौज मस्ती करते दिख रहे हैं. इस बीच युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी इस वीडियो में राहुल के साथ बैठे दिख रहे हैं.
शार्दुल ने केएल राहुल से पूछा कि अगर लखनऊ टीम उन्हें अपनी टीम में लेने की सोच रही है, तो उन्होंने मेरे लिए कितना बजट तय किया है. इस पर राहुल ने भी मजेदार जवाब दिया और कहा, ‘बेस प्राइज.’ यानी इस नीलामी के लिए शार्दुल ने अपना जो बेस प्राइज तय किया है, लखनऊ की टीम उन्हें सिर्फ उतनी ही रकम में अपनी टीम में लेना चाहेगी.
View this post on Instagram
इस बीच युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपना एक कॉमेंट देकर इसे और भी मजेदार बना दिया. उन्होंने कहा, ‘भाई भगवान के लिए कोई बजट नहीं होता.’ इस पर केएल राहुल, शार्दुल और चहल तीनों हंसने लगे. बता दें शार्दुल को क्रिकेट मैदान पर उनके दोस्त और फैन्स ‘लॉर्ड शार्दुल’ के नाम से भी पुकारते हैं. चहल ने उनके इसी नाम पर यह मजेदार कॉमेंट किया था.
बता दें इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने भी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को रिटेन नहीं किया है और इस बार वह भी मेगा ऑक्शन में दिखाई देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें