
IPL 2022 में खेलने के लिए कंगारू क्रिकेटर्स ने तैयार किया प्लान-बी ! CA के नियमों को इस तरह देंगे गच्चा
ऑस्ट्रेलिया की टीम को मार्च और अप्रैल में पाकिस्तान की धरती पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 मैच खेलना है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे से पहले क्रिकेटर्स को आईपीएल 2022 के लिए रिलीज करने से इनकार कर दिया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने यह साफ कर दिया है कि छह अप्रैल से पहले कोई भी कंगारू खिलाड़ी आईपीएल (IPL 2022) के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएगा. हालांकि इसके बावजूद भी कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपनी आईपीएल कमाई के नुकसान को कम करने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज छोड़कर बोर्ड के फैसले के बावजूद बचकर निकल सकते हैं. पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Tour of Pakistan 2022) को चार मार्च से पांच अप्रैल के बीच पहले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन वनडे और एक टी20 होगा.
Also Read:
क्रिकबज वेबसाइट से बातचीत के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के प्रवक्ता ने कहा, “कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी छह अप्रैल से पहले आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएगा. भले ही वो आईपीएल में अनुबंध प्राप्त हो या नहीं. भले ही वो वाइट-बॉल क्रिकेट खेल रहा हो या नहीं. उन्हें रिलीज नहीं किया जाएगा.”
कंगारू क्रिकेटर्स ने निकाला बीच का रास्ता
वेबसाइट के मुताबिक कुछ खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के बाद वहां सफेद गेंद के क्रिकेट खेलने से नाम वापस ले लेंगे. सीए के नियमों के अनुसार वो किसी भी अनुबंधित खिलाड़ी को राष्ट्रीय मैच के दौरान अन्य देशों की लीग में खेलने की इजाजत नहीं देते हैं . एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी का कहना है कि खिलाड़ी पांच मार्च से पहले भारत आ जाएंगे और इस दौरान भारत में अपना अनिवार्य क्वारंटीन पूरा करेंगे. टीम के साथ वो अपना पहला मैच पांच मार्च के बाद ही खेलेंगे. इस तरह वो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नियम से भी बच जाएंगे.
बता दें कि आईपीएल 2022 की शुरुआत मार्च के अंतिम सप्ताह से होने जा रही है. इस बार आठ नहीं बल्कि 10 टीमें आईपीएल में हिस्सा लेंगी. मैचों की संख्या में भी इस सीजन से बढ़ोतरी होने जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें