
IPL 2022: हर्षल पटेल का खुलासा- IPL ऑक्शन में तीन-चार फ्रैंचाइजियों ने दिया था धोखा
हर्षल पटेल ने एक इंटरव्यू में बताया कि साल 2018 में मुझसे तीन से चार फ्रैंचाइयों ने कहा था कि वह मुझ पर बोली लगाएंगे. लेकिन किसी ने ऐसा नहीं किया तो लगा कि धोखा दिया है मुझे.

बीते 4 सालों से आईपीएल में हर्षल पटेल की बॉलिंग की तूती बोलती है. वह पावरप्ले में भी दमदार बॉलिंग कर विकेट लेने में आगे दिखते हैं वैसे ही स्लॉग ओवर में रन रोकने और विकेट निकालने में माहिर हैं. लेकिन इस युवा तेज गेंदबाज ने बताया कि साल 2018 में आईपीएल की तीन से चार फ्रैंचाइजियों ने उन्हें धोखा दिया था. इससे उन्हें बहुत बुरा लगा और उन्होंने इसी से प्रेरित होकर यह तय कर लिया कि वह खुद को उपयोगी खिलाड़ी में बदलेंगे.
Also Read:
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सीजन के पर्पल कैप विजेता हर्षल ने कहा कि अपने सफल सीजन से पहले कई फ्रैंचाइजी के तीन-चार लोगों से संपर्क किया था, जिन्होंने कहा था कि वे उनके लिए नीलामी वाले दिन बोली लगाएंगे. हालांकि, वे बाद में अपनी बात से मुकर गए. तब उस सीजन उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने उनके बेस प्राइज 20 लाख रुपये में अपने खेमे में किया था.
हर्षल ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस पर गौरव कपूर के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘विडंबना यह थी कि अलग-अलग फ्रैंचाइजी के तीन-चार लोग थे, जिन्होंने कहा था कि हम आपके लिए बोली लगाएंगे, लेकिन किसी ने नहीं लगाई. उस समय, यह विश्वासघात की तरह लगा. मुझे लगा जैसे उन्होंने मुझसे धोखा किया गया है.’
31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि इससे बाहर निकलने में थोड़ा समय लगा, क्योंकि इससे मुझे काफी बुरा लगा था. पिछले साल हर्षल सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिन्होंने 15 मैचों में 32 विकेट लिए थे. आईपीएल के चल रहे सीजन में उन्होंने 9 मैचों में अब तक 10 विकेट लिए हैं.
इस इंटरव्यू में हर्षल पटेल ने कहा, ‘फिलहाल मैं सोचता हूं, मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं, जिसे अपने जीवन में 10.75 करोड़ रुपये की जरूरत है. मैं ऐसी चीजों में रुचि नहीं लेता. लेकिन 2018 के ऑक्शन के बाद मैंने तय किया कि मैं उपयोगी खिलाड़ी बनना चाहता हूं. जब भी टीम चुनी जाए तो मुझे स्वत: ही एंट्री मिल जाए कि हमें उसका नाम लेना ही है.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें