Top Recommended Stories

IPL 2022: फिटनेस के चलते Bhanuka Rajapaksa श्रीलंकाई टीम से आउट, अब Virat Kohli से लेंगे मदद

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में भानुका राजपक्षे पंजाब किंग्स का हिस्सा है. सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने धमाकेदार पारी खेली है, जिसके बाद अब वह श्रीलंकाई टीम में वापसी चाहते हैं.

Published: March 30, 2022 6:25 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Bhanuka Rajapaksa
भानुका राजपक्षे ने आईपीएल-2022 के पहले मैच में 43 रन की पारी खेली. (PC- IPL)

Indian Premier League 2022: खराब फिटनेस के चलते श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) को टीम से बाहर किया जा चुके है. खुद राजपक्षे मानते हैं कि एक खिलाड़ी के लिए फिटनेस बेहद अहम है, जिसके दम पर ही आधुनिक युग क्रिकेट में बने रहना संभव नहीं है. राजपक्षे अब फिर से फिटनेस पर ध्यान देंगे, जिसके लिए वह पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से इसे लेकर बातचीत करना चाहेंगे.

Also Read:

भानुका राजपक्षे भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को ‘क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो’ मानते हैं. वह आईपीएल-2022 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का हिस्सा हैं, जिसकी तरफ से 28 मार्च को उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 22 गेंदों में 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

राजपक्षे ने जनवरी 2022 में अंतरराष्ट्रीय संन्यास की घोषणा कर दी और फिर अधिकारियों के जोर देने पर एक हफ्ते बाद इसे वापस ले लिया. हालांकि वह इसी फिटनेस मुद्दे के कारण पिछले महीने भारत आने का मौका भी चूक गए. राजपक्षे को भरोसा है कि पंजाब किंग्स के साथ दो महीने बिताने से उनके खेल को बहुत फायदा मिलेगा और वह अपने फिटनेस को अगले स्तर तक ले जाएंगे.

आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी के बाद अब श्रीलंका की चयन समिति पर सवाल उठ रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस 30 साल के खिलाड़ी को पूर्व भारतीय कप्तान से मिलने का मौका मिल सकता है और वह उम्मीद करते हैं कि इससे उन्हें फायदा मिलेगा.

राजपक्षे ने कहा, ‘‘आईपीएल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग है और आपको अपनी टीम के प्रत्येक साथी से खेल के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलता है इसलिये मैं शिखर धवन से कुछ चीजें सीख रहा हूं. मयंक अग्रवाल के साथ मेरा अच्छा तालमेल है क्योंकि हम साथ में ही अंडर-19 खेले थे. टीम के बाहर विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जिनसे मैं बात कर सकता हूं और फिटनेस के बारे में कुछ सलाह ले सकता हूं. जब फिटनेस की बात आती है तो वह बहुत ही अलग स्तर पर हैं. ’’

राजपक्षे ने आगे कहा, ‘‘मेरे लिए, वह निश्चित रूप से क्रिकेट के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. जब फिटनेस और कौशल की बात आती है तो उनका कोई मुकाबला नहीं. वह इतना शानदार खेलते हैं और आप उनसे बात करके ही काफी कुछ सीख सकते हो.’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें