
IPL 2022: चेन्नई को अब अपना संयम खोकर करनी होगी अंबाती रायडू की तर्ज पर बल्लेबाजी
डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन आठ में से दो मैच ही जीत पाई है. अब उनके पास केवल छह मैच बचे हैं. ऐसे में यहां से एक भी गलती सीएसके का खेल बिगाड़ सकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स को हमेशा से ही मुश्किल वक्त में शांत रहने के लिए सराहा जाता है. यह योजना टीम के लिए काम करती रही है. दुख की बात है कि अब वो वक्त जा चुका है. आईपीएल 2022 में अब उनके लिए शांत रहने जैसा कुछ भी नहीं बचा है. आठ मैचों के बाद चेन्नई के पास केवल चार प्वाइंट्स हैं. धीरे-धीरे फ्रेंचाइजी ऐसी स्थिति में पहुंच गई है जहां से उन्हें कुछ भी प्राप्त नहीं होने वाला. टीम को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो पूरी क्षमता से प्रहार करना होगा. शायद उससे भी काम नहीं चलेगा क्योंकि सीएसके में निरंतरता की कमी साफ नजर आती है.
Also Read:
यही वजह है कि अंबाती रायडू जैसे बल्लेबाजों के खेल की सराहना करनी जरूरी है. विरोधी टीम से केवल रायडू ही थे जिसने पंजाब का डटकर सामना किया. हालांकि मैच में चेन्नई की नैया पार लगाने के लिए यह काफी नहीं था. अगर अन्य बल्लेबाज भी रायडू वाली अप्रोच अपना लें तभी टीम को फायदा मिलेगा. फ्रेंचाइजी केवल धोनी के भरोसे नहीं बैठ सकती है. अन्य बल्लेबाजों को भी अपनी भूमिका निभानी होगी जो अभी नहीं हो रहा है. पंजाब के खिलाफ पारी ने यह उम्मीद जताई है कि आगे आने वाले दिनों में अच्छी चीजें हो सकती हैं.
200 के स्ट्राइकरेट से 39 गेंदों पर 78 रन की पारी ने पंजाब की दिल की धड़कने भी बढ़ा दी थी. सात चौके और छह छक्के उनकी प्रतिभा की गवाही दे रहे हैं. साथ ही टीम के प्रदर्शन पर हताशा भी बयां कर रहे हैं. रायडू को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, शिवम दुबे और कप्तान रवींद्र जडेजा भी रन नहीं बना पा रहे हैं. केवल एक आधा पारी खेल लेने से अब काम नहीं चलेगा. अंकगणित की नजर से देंखें तो अभी भी चेन्नई और मुंबई के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें