Top Recommended Stories

फ्लॉप होने पर भी पोंटिंग-पंत ने बनाए रखा भरोसा, पावेल ने बताई उन्‍हें लेकर क्‍या थी टीम मैनेजमेंट की योजना

रोवमैन पॉवेल ने मैच में 16 गेंदों पर 33 रन की नाबाद पारी खेलकर दिल्‍ली कैपिटल्‍स को मुश्किल से निकाला और जीत दिलाई.

Published: April 29, 2022 4:49 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Rishabh Pant Rovman Powell Twitter DC
Rishabh Pant with Rovman Powell @ Twitter/ DC

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज रोवमैन पावेल (Rovman Powell) ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) की जीत में अहम भूमिका निभाई. 16 गेंदों पर 33 रन की विस्‍फोटक पारी के दम पर दिल्‍ली को मैच में 19वें ओवर में चार विकेट से जीत मिली. मैच के बाद पावेल ने बताया क‍ि किस प्रकार खराब प्रदर्शन के बावजूद फ्रेंचाइजी ने उनपर अपना भरोसा बनाए रखा, जिसकी मदद से वो फॉर्म में लौटने में सफल रहे.

Also Read:

मैच में कोलकाता ने नितीश राणा की 57 रन की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने भी 42 रनों का योगदान दिया. दिल्‍ली के कुलदीप यादव को चार और मुस्‍ताफिजुर रहमान को तीन विकेट मिले. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान दिल्‍ली ने 84 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे. यहां से लक्ष्‍य थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा था. हालांकि पावेल ने यहां से रन बनाने की जिम्‍मेदारी उठाई और टीम को जीत दिलाई.

रोवमैन पावेल ने इस सीजन पहले पांच मैचों के दौरान 31 रनों का ही योगदान दिया. उन्‍होंने कहा, ‘‘हां, यह मुश्किल शुरूआत थी, लेकिन मैं फॉर्म में था. सत्र के शुरूआती हिस्से में मैं एक गेंद या दो गेंद खेलकर आउट हो रहा था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप ऐसी पारियां खेलते हो तो वे यह नहीं कहते कि आप अच्छे खिलाड़ी हो या खराब खिलाड़ी. टीम में कप्तान और कोच ने मेरा समर्थन किया और मुझे कहा कि मैं सभी मैच खेलूंगा, इसलिये ‘रिलैक्स हो जाओ, अपना क्रिकेट खेलो और इसका लुत्फ उठाओ’. ’’

पॉवेल ने कहा, ‘‘टूर्नामेंट में मेरी शुरूआत सर्वश्रेष्ठ नहीं रही लेकिन मैंने आईपीएल से पहले जो मेहनत की थी, उस पर भरोसा बनाये रखा.’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 4:49 PM IST