
DC vs MI: बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए Ishan Kishan, पृथ्वी के कैच के साथ मैदान में वापसी
ईशान किशन मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान मैच के हीरो रहे हैं. उन्होंने सर्वाधिक 81 रनों का योगदान दिया. दिल्ली के गेंदबाज उन्हें अंत तक आउट करने के लिए जूझते रहे.

Ishan Kishan Injury Update: आईपीएल (IPL 2022) के अपने पहले ही मैच में 47 गेंदों पर 81 रन की नाबाद पारी खेलने वाले ईशान किशन पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं. बल्लेबाजी के दौरान गेंद उनके पैर पर लगने के कारण वो दर्द से कराह रहे थे. यही वजह है कि किशन शुरुआती ओवरों के दौरान विकेटकीपिंग करने के लिए नहीं आए. उनके स्थान पर आर्यन जुयाल ने विकेटकीपिंग की. किशन की चोट कितनी गंभीर है इसका पता अभी नहीं चल पाया है। हालांकि उनकी मैदान पर वापसी से मुंबई इंडियंस को कुछ राहत जरूर मिली है. मुंबई फ्रेंचाइजी ने 15.25 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम खर्च करने के बाद ईशान किशन को टीम के साथ जोड़ा है. किशन की ऑक्शन के दौरान भारी डिमांड थी. फ्रेंचाइजी मैच खत्म होने के बाद उनका सिटी स्कैन करवा सकती है.
Also Read:
मैदान पर वापसी के साथ ही ईशान किशन ने पृथ्वी शॉ का शानदार कैच पकड़ा. गेंद बल्ले पर लगने के बाद हवा में काफी उपर चली गई थी। किशन ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की.
शार्दुल ठाकुर ने पारी का 20वां ओवर डाला था. किशन (Ishan Kishan) ने इस ओवर में एक छक्के और दो चौकों की मदद से 18 रन बटोरे. इसी ओवर में पैड पर गेंद लगने के बाद वो लंगड़ाते हुए नजर आए. वो दूसरी पारी में विकेटकीपिंग करने के लिए नहीं आए हैं. उनके स्थान पर आर्यन जुयाल विकेटकीपिंग कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था.
लक्ष्य का बचाव करने के दौरान दिल्ली की स्थिति खास अच्छी नहीं है. उन्होंने 10 ओवरों के बाद 77 रन पर पांच विकेट गंवा दिए हैं। रिषभ पंत और पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें