
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
आईपीएल (IPL 2022) की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) फ्रेंचाइजी के लिए बुधवार को एक अच्छी खबर आई. पाकिस्तान दौरे पर चोटिल हुए ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) भारत आ रहे हैं. यहां वो क्वारंटीन पूरा करने के बाद जल्द ही फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ जाएंगे. बताया जा रहा है कि मार्श को चोट से उबरने में थोड़ा वक्त लगेगा. वो दिल्ली टीम के साथ रहते हुए रिहैब की प्रक्रिया को पूरा करेंगे. रिषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम ने उन्हें छह करोड़ रुपये खर्च कर टीम का हिस्सा बनाया था. पाकिस्तान में प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनके कूल्हे में चोट लग गई थी. चोट के चलते ही वो मेजबान देश के खिलाफ वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे.
मार्श (Mitchell Marsh) अब फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट के मार्गदर्शन में चोट से उबरने की प्रक्रिया जारी रखेंगे. फरहार्ट 2020 आईपीएल (Indian Premier League 2022) सत्र से दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘मार्श दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़ने के लिये भारत जायेंगे जहां वह क्वारंटीन पूरा करेंगे और पूर्व ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के मौजूदा फिजियो पैट फरवार्ट उनकी चोट से उबरने की प्रक्रिया का ध्यान रखेंगे.’’
मार्श (Mitchell Marsh) ने कहा, ‘‘पाकिस्तान श्रृंखला में नहीं खेलने से निराश हूं लेकिन अगले दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ दोबारा जुड़ने के लिये प्रयासरत हूं.’’ पहले मार्श को दिल्ली के शुरूआती तीन मैच में नहीं खेलना था क्योंकि वह आस्ट्रेलिया की पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवर की श्रृंखला का हिस्सा थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें