Top Recommended Stories

IPL 2022: Dinesh Karthik के मुरीद हुए Faf du Plessis, महेंद्र सिंह धोनी से कर दी तुलना

IPL 2022, KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच 30 मार्च को आईपीएल-2022 का छठा मैच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने जीत हासिल की. इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने अहम भूमिका निभाई.

Published: March 31, 2022 7:22 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Dinesh Karthik
दिनेश कार्तिक ने केकेआर के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई. (PC- IPL)

Indian Premier League 2022, Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bangalore: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ सीजन के छठे मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज की. आरसीबी की जीत में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अंतिम ओवरों में 7 गेदों का सामना करते हुए 1 छक्के और 1 चौके की मदद से नाबाद 14 रन बनाए. इसके अलावा कार्तिक ने विकेट के पीछे आंद्रे रसेल (Andre Russell) का कैच भी लपका.

Also Read:

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा कि उनका संयमित तरीका दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के अंतिम ओवरों के खेल के करीब है.

फाफ डुप्लेसी ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘कार्तिक के अनुभव से मदद मिली. वह काफी शांतचित थे. वह शायद उतने ही संयमित थे जितने की धोनी आखिरी पांच ओवरों में रहते है.’’

डुप्लेसी ने कहा, ‘‘यह अच्छी जीत थी . छोटे स्कोर का पीछा करते समय सकारात्मक सोच के साथ उतरना चाहिए और इतने आखिर तक मैच नहीं जाना चाहिए था लेकिन उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस विकेट पर आज काफी सीम और उछाल थी. दो तीन दिन पहले यहां स्कोर 200 बनाम 200 था, लेकिन आज 120 बनाम 120 रन. हमें बेहतर ढंग से जीतना चाहिए था लेकिन आखिर जीत तो जीत ही है.’’

रोमांचक मुकाबले में 4 गेंदें शेष रहते आरसीबी की जीत

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम 18.5 ओवर में महज 128 रन पर सिमट गई. विपक्षी टीम की ओर से वानिंदु हसरंगा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके. इसके जवाब में आरसीबी ने 19.2 ओवर में 3 विकेट शेष रहते सीजन की अपनी पहली जीत हासिल कर ली. अब आरसीबी ने 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें