Top Recommended Stories

IPL 2022: पहली जीत के बाद RCB के नए कप्तान बोले- MS Dhoni जितने ही सुपर कूल हैं दिनेश कार्तिक

सिर्फ 129 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुश्किल में फंस चुकी थी. यहां अंत में दिनेश कार्तिक ने अपना अनुभव दिखाते हुए टीम को सीजन की पहली जीत दिलाई तो कप्तान फाफ डुप्लेसी ने भी उनकी तारीफ की.

Published: March 31, 2022 8:43 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IPL 2022: पहली जीत के बाद RCB के नए कप्तान बोले- MS Dhoni जितने ही सुपर कूल हैं दिनेश कार्तिक
फाफ डुप्लेसी बाएं और दिनेश कातिक दाएं @IPL-BCCI

IPL 2022- DK Is As Close As It Gets To MS Dhoni When It Comes To Being Ice Cool Says Faf du Plessis: आईपीएल में बुधवार को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 3 विकेट से मात दी. टीम को सिर्फ 129 रन का टारगेट मिला था लेकिन उसे चेज करने में भी उसके पसीने छूट गए और वह अंतिम ओवर में जाकर जीत पाई. अंत में उसे अपने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का साथ मिला, जिन्होंने 7 गेंदों पर 14 रन की सूझबूझ भरी पारी खेली और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. इस जीत के बाद RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने उनकी जमकर तारीफ की और उनकी तुलना एमएस धोनी (MS Dhoni) के कूल स्टाइल से कर दी.

Also Read:

मैच के बाद डुप्लेसी ने साफ कहा कि आखिरी ओवरों में डीके (Dinesh Karthik) का अनुभव टीम के काम आया. डु प्लेसी ने कहा, ‘यह अच्छी जीत थी. छोटे स्कोर का पीछा करते समय सकारात्मक सोच के साथ उतरना चाहिए और इतने आखिर तक मैच नहीं जाना चाहिए था लेकिन उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.’

उन्होंने कहा, ‘इस विकेट पर आज काफी सीम और उछाल थी. दो तीन दिन पहले यहां 200 बनाम 200 था, लेकिन आज 130 बनाम 130. हमें बेहतर ढंग से जीतना चाहिए था लेकिन जीत तो फिर जीत है.’

सीएसके से आरसीबी में आए डुप्लेसी ने कहा, ‘हम और मजबूत होना चाहेंगे. रन हमारे लिए कभी समस्या नहीं थे लेकिन हमें अनुभव की दरकार थी. हमें चाहिए था कि हम विकेट बचा कर रखें.’

उन्होंने कहा, ‘आखिर में डीके (कार्तिक) का अनुभव काम आया और जब कूलनेस (शांतचित) की बात आती है तो वह भी इतने ही कूल हैं, जितने की एमएस धोनी. मैं मदद के लिए दूसरे लोगों पर भी निर्भर हूं और हमारे खेमे में बहुत शानदार लोग हैं. टीम में खिलाड़ी बहुत शानदार हैं और आपस में कम्यूनिकेशन भी बेहतर है. सभी खिलाड़ी अपने आइडिया लेकर मेरे पास आते हैं.’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.