
IPL 2022: खुलासा! पिछले सीजन ही कप्तानी छोड़ने पर बात कर चुके थे MS Dhoni
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल-2022 से ठीक पहले चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी है, जिसके बाद रविंद्र जडेजा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. माही बीते साल की इस पर फैसला ले चुके थे.

Indian Premier League 2022, Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल-2022 के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई को 6 विकेट से मात दी. सत्र की शुरुआत से ठीक पहले चेन्नई ने कप्तान बदलने का फैसला लिया है. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ये जिम्मेदारी छोड़ चुके हैं, जिसके बाद अब रविंद्र जडेजा के हाथों में टीम की कमान है.
Also Read:
चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी का कप्तानी छोड़ने का फैसला अचानक लिया गया नहीं है बल्कि इस पर पिछले सत्र में ही बात हुई थी. फ्लेमिंग ने हालांकि कहा कि कप्तानी छोड़ने की टाइमिंग को लेकर फैसला धोनी पर छोड़ दिया गया था.
फ्लेमिंग ने आईपीएल 15 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली छह विकेट से हार के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमने इस पर बात की है. एमएस ने पिछले सत्र मुझसे इस बारे में बात की थी. टाइमिंग का फैसला उसका अपना था.’’
बारह सत्र में चार खिताब और पांच बार उपविजेता रहने के बाद धोनी ने बृहस्पतिवार को चेन्नई की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपने का फैसला किया. फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘यह पहले से तय था कि धोनी के हटने पर जडेजा कप्तान होंगे. टीम के जरिए इसकी सूचना (श्रीनिवासन को) दे दी गई थी. हम इसका सम्मान करते हैं. यह बदलाव का दौर है. हमारा जडेजा के साथ नाता है और धोनी भी टीम में है. हमारे पास नया कप्तान है और पूर्व कप्तान का अनुभव भी. यह बदलाव का दौर है लेकिन इससे हम सरलता से निकल जाएंगे.’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें