
IPL 2022 सूर्यकुमार यादव के लिए खास होगा: Sunil Gavaskar
IPL 2022: सूर्यकुमार यादव इस आईपीएल सीजन भी मुंबई इंडियंस की टीम में मौजूद हैं. दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को इस बल्लेबाज से खासा उम्मीदें हैं.

Indian Premier League 2022: पांच बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस सीजन 27 मार्च से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम ने अपना पहला मैच मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium, Mumbai) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेलना है. इस टीम के पास सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जैसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.
Also Read:
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने शुक्रवार को कहा कि सूर्यकुमार यादव के लिए इस आईपीएल 2022 सीजन में फिर से अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने का शानदार मौका है. पांच बार की चैंपियन के रूप में मुंबई इंडियंस 27 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी और सभी की निगाहें सूर्यकुमार यादव पर होंगी, जिन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था.
सुनील गावस्कर ने कहा, “सूर्यकुमार यादव के लिए पिछला सीजन शानदार रहा है और आईपीएल 2022 उनके लिए इस सीजन में फिर से अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने का शानदार मौका है. टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम काफी हद तक आईपीएल के प्रदर्शन पर फैसला किया जाता है. इसलिए, यादव को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने वाली टीम में चुने जाने के अपने अवसरों को बढ़ाने का यह शानदार अवसर मिला है.”
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर के बारे में बात करते हुए गावस्कर ने कहा, “वॉर्नर के करियर के इस पड़ाव पर, उन्हें अपने अलावा किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है. पिछला साल उनके लिए अच्छा नहीं रहा था, लेकिन इस बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्ले से वह बेहतर करेंगे.”
Mumbai Indians Full Squad for IPL 2022 :
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, बासिल थम्पी, मुरुगन अश्विन, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कण्य , एन. तिलक वर्मा, संजय यादव, जोफ्रा आर्चर, डेनियल सैम्स, टायमल मिल्स, टिम डेविड, रिले मेरेडिथ, अनमोलप्रीत सिंह, अरशद खान, रमनदीप सिंह, राहुल बुद्धि, रितिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, आर्यन जुयाल, फैबियन एलन.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें