Top Recommended Stories

IPL 2022 Green Corridor: मुंबई पुलिस ने आईपीएल मैचों के लिए बनाया विशेष ग्रीन कॉरिडोर, बताई वजह

आइ्रपीएल 2022 में लीग स्‍तर के तमाम मैचों का आयोजन मुंबई और पुणे में होगा. इसके बाद प्‍लेऑफ के मैच गुजरात में आयोजित किए जा सकते हैं.

Published: March 26, 2022 5:59 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

MS Dhoni @ Twitter
MS Dhoni @ Twitter

आईपीएल (IPL 2022) का आगाज आज होने जा रहा है. सभी मैच लीग मैच मुंबई और पुणे में होने हैं. जिसे देखते हुए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने मैचों का अच्‍छे से संचालन के लिए एक नई पहल की है. बताया जा रहा है कि सभी टीमों के दल को होटल से स्‍टेडियम ले जाने और वापस होटल छोड़ने के मकसद से मुंबई पुलिस ने विशेष ग्रीन कॉरिडोर (IPL 2022 Green Corridor) बनाने का निर्णय लिया है. यह पहल इसलिए की गई है ताकि मुंबई के भारी ट्रैफिक में फंसने के कारण मैचों के संचालन को विलंभ से बचाया जा सके. बताया गा कि मुंबई में मैचों के लिये 1100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे जिसमें ट्रैफिक पुलिस भी शामिल है. इस साल आईपीएल के सारे लीग मैच मुंबई और पुणे में हो रहे हैं. दस प्रतिभागी टीमें शहर के अलग अलग हिस्से में होटलों में ठहरी हैं.

Also Read:

पुलिस अधिकारी ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा कि टीम होटलों और स्टेडियम के बीच काफी दूरी है लिहाजा मुंबई पुलिस खिलाड़ियों की सुरक्षा और मैच की टाइमिंग को देखते हुए काफी एहतियात बरत रही है .

‘‘ग्रीन कोरिडोर में हर टीम को पुलिस एस्कॉर्ट दिया जायेगा क्योंकि कुछ मैच ऐसे समय पर है जब ट्रैफिक चरम पर रहता है . मुंबई में कई स्थानों पर निर्माण कार्य भी चल रहा है .’’ दक्षिण मुंबई और नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में 35 किलोमीटर की दूरी है. इसे देखते हुए मुंबई पुलिस और नवी मुंबई पुलिस मिलकर काम करेंगी ताकि खिलाड़ियों को असुविधा नहीं हो.

वानखेड़े और ब्रेबोर्न स्टेडियम पर होने वाले मैचों के दौरान ट्रैफिक जाम से बचने के लिये खास उपाय किये गए हैं क्योंकि मरीन ड्राइव और चर्चगेट स्टेशन पास ही है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.