
GT vs LSG: पहली बार आईपीएल में आमने-सामने आए हार्दिक-क्रुणाल, फैन्स ने इस टीम को बताया फेवरेट
बीते सीजन तक हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे. अब हार्दिक गुजरात और क्रुणाल लखनऊ टीम का हिस्सा हैं.

आईपीएल (IPL 2022) के चौथे मुकाबले के दौरान जहां दो नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) के बीच मैदान पर जंग है वहीं दूसरी तरफ दो सगे भाई हार्दिक और क्रुणाल पांड्या (Hardik Pandya vs Krunal Pandya) भी पहली में बार इस टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ आमने-सामने हैं. यह पहला मौका है जब हार्दिक और क्रुणाल भारत की इस टी20 लीग में एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं. पिछले साल तक दोनों मुंबई इंडियंस के लिए एक ही टीम में खेलते थे लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं. हार्दिक टाइटंस के कप्तान हैं तो क्रुणाल सुपर जायंट्स में ऑलराउंडर की हैसियत से खेल रहे हैं.
Also Read:
- IND vs AUS: स्टीव स्मिथ के लिए फिर 'काल' बने हार्दिक पांड्या, देखिए क्यों आंकड़े झूठ नहीं बोलते
- हरभजन सिंह ने बताया- MI की कामयाबी के लिए टिम डेविड और कैमरुन ग्रीन को करना होगा क्या काम
- Live Streaming IND Vs AUS 3rd ODI: तीसरे वनडे में जो जीता सीरीज पर भी होगा कब्जा- कब, कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट
हार्दिक और क्रुणाल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के आधार पर ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. इस लीग ने ही दोनों भाईयों को करोड़पति बनाया है. आईपीएल का प्रसारण कर रहे स्टार स्पोर्ट्स ने मैच से पहले एक सर्वे किया. फैन्स से वोट करने को कहा गया कि हार्दिक और क्रुणाल में से किसकी टीम जीतेगी. 72 प्रतिशत फैन्स ने हार्दिक के पक्ष में वोट किया जबकि क्रुणाल को 28 प्रतिशत वोट मिले. गुजरात ने हार्दिक पर 15 करोड़ रुपये निवेश किए हैं जबकि जायंट्स ने क्रुणाल को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए ऑक्शन के दौरान अधिकांश 8.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.
केएल राहुल बीते सीजन तक पंजाब किंग्स के कप्तान थे. हालांकि बीते सीजन के अंत के साथ ही राहुल ने पंजाब से नाता तोड़ लिया था. इसके बाद मयंक को पंजाब ने अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त किया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें