Top Recommended Stories

हर्षा भोगले ने हार्दिक से पूछा आपको बड़े भाई से स्‍लेजिंग झेलनी पड़ी, गुजरात के कप्‍तान ने दिया मजेदार जवाब, VIDEO

यह पहला मौका था जब हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या आईपीएल में अलग-अलग फ्रेंचाइजी से खेल रहे थे. क्रुणाल ने मैच में छोटे भाई का विकेट निकाला.

Published: March 29, 2022 6:49 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Krunal Pandya, Krunal Pandya news, Krunal Pandya age, Krunal Pandya updates, Krunal Pandya ipl, Krunal Pandya wickets, Krunal Pandya runs, Hardik Pandya, Hardik Pandya news, Hardik Pandya age, Hardik Pandya updates, Hardik Pandya ipl, SRH vs LSG, SRH vs LSG Highlights, SRH vs LSG News, SRH vs LSG Updates, SRH vs LSG as it happened, SRH vs LSG videos, Lucknow Beat Hyderabad, IPL 2022, IPL 2022 Points Table, IPL 2022 Schedule, IPL 2022 Live Streaming
Hardik Pandya, Krunal Pandya IPL 2022 @ Twitter

हार्दिक और क्रुणाल पांड्या (Hardik Pandya responds to Krunal Pandya sledge) सोमवार को आईपीएल के दौरान पहली बार आमने-सामने आए और विवाद हो गया. गुजरात टाइटंस के कप्‍तान हार्दिक का विकेट लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंउर क्रुणाल ने निकाला. भाई का विकेट झटकने के बाद क्रुणाल चुप रहते हुए इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कह गए. हार्दिक के विकेट पर बड़े भाई के रिएक्‍शन को लेकर सोशल मीडिया पर खुद ट्रोलिंग हुई. अब इस मामले में छोटे भाई की तरफ से भी प्रतिक्रिया दी गई है.

Also Read:

हार्दिक से मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान इस बारे में सीधा सवाल किया गया. हर्षा भोगले ने पूछा आपको बड़े भाई से विकेट लेने के बाद स्‍लेजिंग झेलनी पड़ी. इसपर गुजरात के कप्‍तान ने कहा, “मुझे इस बात पर ज्‍यादा पिंच उस वक्‍त होता जब क्रुणाल ने मेरा विकेट निकाला होता और हम हार गए होते. अब सब ठीक है. उसने मेरा विकेट निकाला और हम जीत गए. परिवार खुश है और न्‍यूट्रल है.”

हार्दिक और क्रुणाल बीते सीजन तक मुंबई इंडियंस के लिए एक ही टीम में खेलते थे. पहली बार आईपीएल में दोनों भाई आमने-सामने आए. हार्दिक शॉट लगाने के प्रयास में बड़े भाई की गेंद पर कैच आउट हो गए थे. इसके बाद क्रुणाल ने चुप रहते हुए मजेदार अंदाज में उन्‍हें स्‍लेज किया. उनका रिएक्‍शन वायरल हो गया था.

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का सोमवार को आईपीएल में डेब्‍यू मैच था. केएल राहुल की टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए. जवाब में गुजरात के लिए राहुल तेवतिया ने 24 गेंदों पर नाबाद 40 रन की पारी खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित की.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.