
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
हार्दिक और क्रुणाल पांड्या (Hardik Pandya responds to Krunal Pandya sledge) सोमवार को आईपीएल के दौरान पहली बार आमने-सामने आए और विवाद हो गया. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक का विकेट लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंउर क्रुणाल ने निकाला. भाई का विकेट झटकने के बाद क्रुणाल चुप रहते हुए इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कह गए. हार्दिक के विकेट पर बड़े भाई के रिएक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर खुद ट्रोलिंग हुई. अब इस मामले में छोटे भाई की तरफ से भी प्रतिक्रिया दी गई है.
हार्दिक से मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान इस बारे में सीधा सवाल किया गया. हर्षा भोगले ने पूछा आपको बड़े भाई से विकेट लेने के बाद स्लेजिंग झेलनी पड़ी. इसपर गुजरात के कप्तान ने कहा, “मुझे इस बात पर ज्यादा पिंच उस वक्त होता जब क्रुणाल ने मेरा विकेट निकाला होता और हम हार गए होते. अब सब ठीक है. उसने मेरा विकेट निकाला और हम जीत गए. परिवार खुश है और न्यूट्रल है.”
“The family is neutral and happy,” @hardikpandya7 on the mini battle between the Pandya brothers 😀😀#TATAIPL #GTvLSG pic.twitter.com/FlspapmnRK
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2022
हार्दिक और क्रुणाल बीते सीजन तक मुंबई इंडियंस के लिए एक ही टीम में खेलते थे. पहली बार आईपीएल में दोनों भाई आमने-सामने आए. हार्दिक शॉट लगाने के प्रयास में बड़े भाई की गेंद पर कैच आउट हो गए थे. इसके बाद क्रुणाल ने चुप रहते हुए मजेदार अंदाज में उन्हें स्लेज किया. उनका रिएक्शन वायरल हो गया था.
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का सोमवार को आईपीएल में डेब्यू मैच था. केएल राहुल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए. जवाब में गुजरात के लिए राहुल तेवतिया ने 24 गेंदों पर नाबाद 40 रन की पारी खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित की.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें