Top Recommended Stories

GT vs LSG: गुजरात टाइटंस ने Rashid Khan को बनाया टीम का उपकप्‍तान, लखनऊ के सामने पहली चुनौती

गुजरात टाइटंंस के कप्‍तान हार्दिक पांड्या हैं. वो स्‍वयं भी इस मैच के साथ लीडरशिप की भूमिका में डेब्‍यू करने जा रहे हैं. यह फ्रेंचाइजी का पहला सीजन है.

Updated: March 27, 2022 9:57 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Rashid Khan Twitter GT
Rashid Khan @ Twitter/ GT

गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी ने आईपीएल (IPL 2022) में अपने आगाज से एक दिन पहले ही फैन्‍स को अहम जानकारी दी. अफगानिस्‍तान के स्‍टार ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) के गुजरात टाइटंस का उपकप्‍तान बनाया गया है. राशिद टीम में हार्दिक पांड्या के सहयोगी के रूप में काम करेंगे. गुजरात को (Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants) अपना पहला आईपीएल मैच सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेलना है. राशिद बीते सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्‍सा थे. हैदराबाद फ्रेंचाइजी द्वारा उन्‍हें रिलीज किए जाने के बाद गुजरात ने फायदा उठाते हुए उन्‍हें अपनी टीम का हिस्‍सा बनाया. राशिद अपनी मिस्‍ट्री स्पिन के दम पर अक्‍सर मैच का रुख पलटने के लिए जाने जाते हैं. कई बार यह देखा गया है कि वो हैदराबाद के लिए कम लक्ष्‍य का बचाव करने में भी सफल रहे. निचले क्रम में बल्‍लेबाजी करते हुए राशिद 15 20 रन का अहम योगदान भी टीम के लिए दे देते हैं.

Also Read:

राशिद खान पर 15 करोड़ खर्च कर पहले ही गुजरात टाइटंस ने यह साफ कर दिया था कि वो इस खिलाड़ी को अपनी कोर टीम में जगह देने वाले हैं. गुजरत ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान और शुबमन गिल को रिटेन किया था. गुजरात का पहला मैच सोमवर शाम साढ़े सात बजे से मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

गुजरात का सामना लखनऊ से है जिसकी कमान केएल राहुल के पास है. राहुल भी इस मैच के साथ नई फ्रेंचाइजी में नए सिरे से नेतृत्‍व की शुरुआत करने जा रहे हैं. पिछले सीजन तक वो पंजाब के कप्‍तान थे लेकिन वो इस फ्रेंचाइजी को खिताब नहीं जिता पाए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें