
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
आईपीएल (IPL 2022) के चौथे मुकाबले में आज दो नई फ्रेंचाइजी आमने-सामने हैं. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants) इसी वर्ष आईपीएल (IPL 2022) का हिस्सा बनी हैं और आज इस टूर्नामेंट में डेब्यू करने जा रही है. पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) लखनऊ फ्रेंचाइजी में ओपनिंग जोड़ी के प्रदर्शन को लेकर काफी उत्साहित हैं. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के साथ इस फ्रेंचाइजी के लिए ओपनिंग करना तय है. गावस्कर का मनना है कि केएल- क्विंटन की जोड़ी इस फ्रेंचाइजी को नई ऊंचाईयों तक पहुंचा सकती है.
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा, “क्विंटन डी कॉक के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास कप्तानी का अनुभव भी है. वह दक्षिण अफ्रीका के कप्तान रहे हैं और खेल के सभी प्रारूपों को जानते हैं. वह जानते हैं कि टीम को आगे कैसे बढ़ाना है.”
सुनील गावस्कर ने आगे कहा, “केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक का दायां हाथ और बाएं हाथ का काम्बिनेशन सलामी जोड़ी को आक्रामक बनाता है और वे टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकते हैं.”
गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक गेमप्लान एपिसोड के दौरान कहा, “नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी केएल राहुल के लिए एक अलग चुनौती होगी, वे चाहें तो जिस तरह से उन्होंने पिछले सीजन में बल्लेबाजी की थी, वह फिर से कर सकते हैं.”
केएल राहुल बीते सीजन तक पंजाब किंग्स के कप्तान थे लेकिन उन्होंने खुद ब खुद इस फ्रेंचाइजी से अलग होने का निर्णय किया. इसके बाद मयंक अग्रवाल को पंजाब का कप्तान बनाया गया है. हार्दिक पांड्या बीते सीजन तक मुंबई इंडियंस में एक ऑलराउंडर की हैसियत से खेलते थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें