Top Recommended Stories

IPL 2022 GT vs RCB: बैंगलोर की 5वीं हार से दुखी होकर कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कही यह बात

कप्तान डुप्लेसी ने कहा कि हम यहां 175-180 रन बनाना चाहते थे. लेकिन गुजरात ने अपनी बॉलिंग से रोक दिया. इसके बाद हम दबाव में भी लाए लेकिन उन्होंने खुद को बखूबी इससे उबार लिया.

Published: April 30, 2022 9:32 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IPL 2022 GT vs RCB: बैंगलोर की 5वीं हार से दुखी होकर कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कही यह बात
फाफ डुप्लेसी @IPL-BCCI

आईपीएल में इस सीजन अपने नए कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) की कप्तानी में मिला-जुला खेल दिखा रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म में आने का इंतजार था. शनिवार को उसकी यह उम्मीद भी पूरी हो गई, जब विराट कोहली ने 58 रन की बेजोड़ पारी खेलकर टीम का स्कोर 170 पहुंचनाने में बेहतरीन योगदान दिया. लेकिन इसके बावजूद उसे गुजरात टाइटन्स (GT) ने 6 विकेट से शिकस्त देकर अपनी 8वीं जीत दर्ज की. इस मैच के बाद डुप्लेसी ने विरोधी टीम दबाव से निपटने का शानदार काम किया और इसीके चलते परिणाम हमारे पक्ष में नहीं गया.

Also Read:

डुप्लेसी ने इस मौके पर 14 मैचों के बाद अर्धशतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली की तारीफ की. टाइटन्स की जीत के नायक (Rahul Tewatia) राहुल तेवतिया (25 गेंद में 43*) और (David Miller) डेविड मिलर (24 गेंद में 39*) ने दबाव में 5वें विकेट के लिए 79 रन की अविजित साझेदारी की.

डुप्लेसी सत्र में कोहली की पहली अर्धशतकीय पारी पर कहा, ’50 रन की पारी खेलना सही दिशा में एक बड़ा कदम था हम चाहते हैं कि आने वाले मैचों शीर्ष चार में से कोई एक बल्लेबाज में 70 रन से अधिक की पारी खेले.

उन्होंने मैच के पुरस्कार समारोह में कहा, ‘हम 175 से 180 रन तक का स्कोर खड़ा करना चाहते थे. गुजरात ने बीच के ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की और हमारे बल्लेबाजों को रोके रखा.’

उन्होंने कहा, ‘हमने गेंदबाजी के दौरान अच्छी वापसी की थी लेकिन गुजरात टाइटन्स की टीम ने पूरे सत्र की तरह एक बार फिर दबाव में शानदार खेल दिखाया.’ मैन ऑफ द मैच तेवतिया ने कहा कि इस पिच में नए बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं था इसलिए वह और मिलर आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी करना चाहते थे.

उन्होंने कहा, ‘हम चाहते थे कि मैच को जितना लंबा खिंच सके, उसे खींचे. हम इसे आखिरी ओवर तक ले जाना चाहते थे. हमें विश्वास था कि अगर विकेट हाथ में रहेंगे तो हम लक्ष्य हासिल कर लेंगे.’

इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने कहा, ‘उन्होंने कहा, ‘हमारा ध्यान सिर्फ दो अंक लेने (मैच जीतने) पर था. हम इस पर ध्यान नहीं दे रहे थे कि ये रन 19वें ओवर में बने या 20वें ओवर में.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 30, 2022 9:32 PM IST