
6 1 6 0 6 6... Gujarat Titans बनी अंतिम ओवर में सबसे बड़ा टारगेट हासिल करने वाली दूसरी टीम
IPL 2022, GT vs SRH: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मैच के आखिरी ओवर में 22 रन का लक्ष्य हासिल कर बड़ा कारनामा किया है. इस दौरान राशिद खान और राहुल तेवतिया ने 4 छक्के जड़े

Indian Premier League 2022, Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच सीजन का 40वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium, Mumbai ) में खेला गया, जिसमें गुजरात ने 5 विकेट से जीत हासिल की. इस मैच का अंतिम ओवर बेहद रोमांचक रहा, जिसमें गुजरात ने जीत के लिए जरूरी 22 रन बनाए. अंतिम 6 गेंदों पर 4 चौके लगे और राशिद खान (Rashid Khan) ने मार्को जेनसन (Marco Jansen) की धज्जियां उड़ा दीं.
Also Read:
अंतिम ओवर का रोमांच
गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में 22 रन की दरकार थी. राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने पहली गेंद पर छक्का जड़कर दूसरी बॉल पर एक रन लिया, जिसके बाद अंतिम चार गेंदों पर राशिद खान (Rashid Khan) ने तीन छक्के ठोक दिए. टीम को आखिरी बॉल पर तीन रन की दरकार थी. यहां राशिद ने गेंद को हवाई मार्ग के जरिए सीधे बाउंड्री पार पहुंचा दिया.
इसी के साथ गुजरात आईपीएल के 20वें ओवर में सबसे बड़े टारगेट को हासिल करने वाली दूसरी टीम बन चुकी है. साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (Rising Pune Supergiant) ने पंजाब के खिलाफ 23 रन का लक्ष्य हासिल किया था. वहीं आखिरी ओवर में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद (Deccan Chargers Hyderabad), मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीमें 21-21 रन का टारगेट हासिल कर चुकी हैं.
20वें ओवर में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने वाली टीमें (IPL)
23 रन: राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स v किंग्स इलेवन पंजाब, विशाखापट्टनम (2016)
22 रन: गुजरात टाइंट्स v सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई (2022)
21 रन: डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद v केकेआर, जोहान्सबर्ग (2009)
21 रन: मुंबई इंडियंस v केकेआर, कोलकाता (2011)
21 रन: आरसीबी v पुणे वॉरियर्स इंडिया, बेंगलुरु (2012)
गुजरात टाइटंस ने दर्ज की शानदार जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 65, जबकि एडेन मार्करम ने 56 रन की पारी खेली. इसके जवाब में गुजरात ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की. टीम के लिए रिद्धिमान साहा ने 68, जबकि राहुल तेवतिया ने 40 और राशिद खान ने 31 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर उमरान मलिक ने सभी 5 विकेट अपने नाम किए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें