Top Recommended Stories

Live Streaming GT vs SRH IPL 2022: कहां-कब खेला जाएगा गुजरात-हैदराबाद मुकाबला, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

आईपीएल 2022 की दो शीर्ष टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है क्‍योंकि दोनों ही टीमें विजय रथ पर सवार हैं. गुजरात को इस सीजन मिली एक मात्र शिकस्‍त हैदराबाद से ही मिली थी.

Published: April 26, 2022 1:37 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

GT vs SRH Live Streaming
GT vs SRH Live Streaming @ Twitter

Indian Premier League 2022 GT vs SRH Live Streaming: आईपीएल 2022 में बुधवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगी. केन विलियमसन की टीम को इस सीजन शुरुआती दो मैचों में शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी. इसके बाद से ही वो बैक टू बैक पांच मैचों में जीत दर्ज कर विजय रथ पर सवार है. हैदराबाद को इस मैच में भी जीत मिलती है तो वो प्‍वाइंट्स टेबल पर गुजरात को पछाड़ते हुए पहले स्‍थान पर आ जाएंगे. गुजरात टाइटंस इस सीजन की सबसे सफल टीम है. उसे केवल अबतक खेले सात में से एक ही मैच में शिकस्‍त मिली है. ऐसे में हार्दिक पांड्या और विलियमसन की टीमों के बीच फैन्‍स को मजेदार टक्‍कर देखने को मिलेगी.

Also Read:

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच कब खेला जाएगा ? (GT vs SRH Match Date)

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच बुधवार, 27 अप्रैल को खेला जाएगा.

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा ? (GT vs SRH Venue)

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच कितने बजे शुरू होगा ?(GT vs SRH Match Timing)

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच बुधवार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा.

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच किस चैनल पर देखा जा सकता है ? (GT vs SRH TV Channel)

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच टीवी पर स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर विभिन्‍न भाषाओं में देखा जा सकत है.

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच मोबाइल पर लाइव स्‍ट्रीमिंग के माध्‍यम से कैसे देखें ? (GT vs SRH Live Streaming)

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल मैच मोबाइल पर लाइव स्‍ट्रीमिंग के माध्‍यम से डिजनी हॉटस्‍टार पर देखा जा सकत है.

[1:39 PM] SUNIL KUMAR SIRIJ

LINK:

(1 liked)<https://teams.microsoft.com/l/message/19:vEjRb_Az0yOwoHQe1CNJyrm4ngVK9pPhFsJnzpECb7I1@thread.tacv2/1650960570420?tenantId=d9454a44-01f6-4fa9-9ad1-15ee73b1b80d&groupId=b8b3e2b6-b937-417e-8437-2b04844a5b47&parentMessageId=1650960570420&teamName=ICOM Hindi&channelName=General&createdTime=1650960570420>

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 26, 2022 1:37 PM IST