
अंतिम ओवर में 3 छक्के जड़कर Rashid Khan ने दिलाई जीत, अपनी बैटिंग पर था पूरा भरोसा
IPL 2022, GT vs SRH: राशिद खान (Rashid Khan) ने शानदार बल्लेबाजी कर अंतिम ओवर में टीम को जीत दिलाई. उन्होंने महज 11 गेंदों में 31 रन ठोक दिए.

Indian Premier League 2022, Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच सीजन का 40वां मैच 27 अप्रैल को मुंबई में खेला गया, जिसमें गुजरात ने 5 विकेट से जीत हासिल की. गुजरात की जीत में राशिद खान (Rashid Khan) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने इस बार गेंद से तो नहीं, लेकिन बल्ले से जरूर करिश्मा कर दिखाया.
Also Read:
- जैक डोर्सी संचालित ब्लॉक निवेशकों को गुमराह करता है और धोखाधड़ी की सुविधा देता है : हिंडनबर्ग रिसर्च
- Viral Photo: पेट में ही बना लिए बाइसेप्स! गर्भवती एक्ट्रेस ने शेयर की हिला देने वाली फोटो
- पेनाल्टी से बचने के लिए 31 मार्च से पहले पूरा कर लें इनकम टैक्स से जुड़े काम ये पांच, वर्ना भरना पड़ेगा हर्जाना
राशिद खान ने 11 गेंदों में 4 छ्क्कों की मदद से नाबाद 31 रन की पारी खेली. गुजरात को अंतिम ओवर में 22 रन की दरकार थी. राहुल तेवतिया ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर एक रन लिया, जिसके बाद अंतिम चार गेंदों पर राशिद ने तीन छक्के जड़े. टीम को आखिरी बॉल पर तीन रन की दरकार थी. यहां राशिद ने गेंद को हवाई मार्ग के जरिए सीधे बाउंड्री पार पहुंचा दिया.
राशिद खान ने जीत के बाद कहा, ‘‘बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा था और फिटनेस पर भी कि मैं मार सकता हूं. मुझे खुशी है कि सनराइजर्स के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैने अपनी बल्लेबाजी पर भरोसा बनाये रखा क्योंकि पिछले दो साल से इस पर मेहनत कर रहा था.जब आखिरी ओवर में 22 रन बनाने थे, तो मैंने तेवतिया से कहा कि हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज फर्ग्युसन ने आखिरी ओवर में 25 रन दिये थे और अब हमारी बारी है. एक गेंद खाली जाती है तो घबराना नहीं है और मैच फिनिश करना है.’’
अभिषेक शर्मा ने खेली शानदार पारी, हैदराबाद ने बनाया विशाल स्कोर
वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए. हैदराबाद की तरफ से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 65 रन की पारी खेली, जबकि एडेन मार्करम ने 56 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके.
रिद्धिमान साहा-राशिद खान की तूफानी पारी, गुजरात ने जीता मैच
इसके जवाब में गुजरात ने अंतिम गेंद पर 5 विकेट शेष रहते जीत हासिल की. गुजरात के लिए रिद्धिमान साहा ने 68, राहुल तेवतिया ने 40 और राशिद खान ने 31 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से उमरान मलिक ने एकलौते सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने सभी 5 विकेट अपने नाम किए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें