Top Recommended Stories

उमरान मलिक ने झटके Gujarat Titans के सभी विकेट, एलीट क्लब में शामिल

IPL 2022, GT vs SRH: उमरान मलिक (Umran Malik) ने गुजरात टाइंट्स के खिलाफ 5 विकेट झटके, जिसमें 4 खिलाड़ियों को बोल्ड किया. उमरान से पहले आईपीएल में ऐसा सिर्फ 2 ही गेंदबाज कर सके थे.

Published: April 28, 2022 10:39 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Umran Malik
उमरान मलिक ने गुजरात के 4 खिलाड़ियों को बोल्ड किया. (PC- IPL)

Indian Premier League 2022, Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के खिलाफ 27 अप्रैल को 5 विकेट से जीत दर्ज की. भले ही हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी शानदार चमक बिखेरी. उमरान ने गुजरात के सभी पांच विकेट अपने नाम किए, जिसके साथ वह ‘एलीट क्लब’ में शामिल हो गए हैं.

Also Read:

उमरान मलिक ने चार खिलाड़ियों को किया बोल्ड

उमरान मलिक ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्होंने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कैच आउट करवाया, जबकि शुभमन गिल (Shubman Gill), रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha), डेविड मिलर (David Miller) और अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) को क्लीन बोल्ड किया.

आईपीएल इतिहास में सिर्फ तीन ही गेंदबाज कर सके ऐसा

आईपीएल इतिहास में सिर्फ तीन ही गेंदबाज एक मैच में चार बल्लेबाजों को बोल्ड कर चुके हैं. उमरान मलिक से पहले लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने साल 2011 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह कारनामा किया था, जबकि साल 2012 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से सिद्धार्थ त्रिवेदी (Siddharth Trivedi) ने आरसीबी के चार बल्लेबाजों को बोल्ड किया था.

अभिषेक शर्मा-एडेन मार्करम ने जड़ी फिफ्टी, हैदराबाद ने बनाया विशाल स्कोर

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए. हैदराबाद की तरफ से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 65 रन की पारी खेली, जबकि एडेन मार्करम ने 56 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके.

अंतिम गेंद पर गुजरात की जीत

इसके जवाब में गुजरात ने 5 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली. गुजरात के लिए रिद्धिमान साहा ने सर्वाधिक 68 रन बनाए, जबकि राहुल तेवतिया ने नाबाद 40 और राशिद खान ने 31 रन बनाए. दोनों के बीच अंतिम 4 ओवरों में 59 रन की साझेदारी हुई.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.