Top Recommended Stories

3 ओवर में 14 रन देकर झटके 4 विकेट, मानसिक रूप से मजबूत बन चुके Kuldeep Yadav

IPL 2022, DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के मुताबिक वह अब मानसिक रूप से मजबूत बन चुके हैं. कुलदीप ने कोलकाता के खिलाफ 4 विकेट चटकाए हैं.

Published: April 29, 2022 8:41 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Kuldeep Yadav
कुलदीप यादव इस सीजन 17 विकेट ले चुके हैं. (PC- IPL)

Indian Premier League 2022, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders: दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटर राइडर्स (DC vs KKR) के खिलाफ सीजन के 41वें मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की. दिल्ली की जीत में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने 3 ओवरों में 14 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. बायें हाथ के कलाई के स्पिनर के मुताबिक अब वह मानसिक रूप से मजबूत गेंदबाज बन गए, जो असफलता से घबराते नहीं.

Also Read:

मैन ऑफ द मैच कुलदीप ने मैच के बाद कहा, ‘‘अब मैं बेहतर और मानसिक रूप से मजबूत गेंदबाज बन गया हूं. आप जिन चीजों का सामना कर लेते हो तो फिर उनसे डरते नहीं हो. मुझे अब असफल होने का कोई डर नहीं है. यह मेरे आईपीएल करियर का सबसे अच्छा सत्र है. मैं अपनी क्षमता और कौशल पर विश्वास कर रहा हूं और अपने खेल का आनंद ले रहा हूं.’’

कुलदीप यादव ने नाम 17 विकेट

कुलदीप यादव इस सीजन सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में दूसरे पायदान पर हैं. कुलदीप यादव (Yuzvendra Chahal) ने 8 मैचों में 178 गेंदें फेंकी हैं, जिसमें 240 रन देकर 17 विकेट ले चुके हैं. उनसे ऊपर युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने इतने ही मुकाबलों में 18 शिकार किए हैं.

नीतीश राणा का अर्धशतक, केकेआर ने बनाए 146 रन

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 9 विकेट खोकर 146 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों में 42, जबकि नीतीश राणा ने 34 बॉल में 57 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से कुलदीप यादव ने 4, जबकि मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट झटके.

डेविड वॉर्नर-रोवमैन पॉवेल की शानदार बल्लेबाजी, दिल्ली ने जीता मैच

इसके जवाब में दिल्ली ने 19 ओवरों में जीत हासिल कर ली. दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने तेजतर्रार 42 रन बनाए, जबकि रोवमैन पॉवेल ने 33 और अक्षर पटेल ने 24 रन का योगदान दिया. केकेआर की ओर से उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Topics

Published Date: April 29, 2022 8:41 AM IST