
IPL 2022- मैं और Anushka Sharma एबी डिविलियर्स के रिटायरमेंट की बात सुनकर हैरान थे: Virat Kohli
IPL में RCB इस बार एबी डिविलियर्स के बगैर उतरी है. डिविलियर्स ने इस सीजन की शुरुआत से पहले अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था. विराट ने बताया- यह सुनकर वह भी कितने हैरान थे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए इस बार आईपीएल (IPL 2022) में काफी कुछ बदला हुआ है. विराट कोहली (Virat Kohli) अब टीम के कप्तान नहीं हैं, जबकि मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर RCB के एक्स फैक्टर एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने भी क्लब क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर टीम और फैन्स सभी को हैरत में डाल दिया है. विराट कोहली ने कहा कि जब मैंने एबी का वॉइस मैसेज खोला, तो मैं और अनुष्का हैरान रह गए.
Also Read:
रॉयल चैलेंजर्स ने अपने टि्वटर हैंडल पर विराट कोहली (Virat Kohli) से बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में विराट से डिविलियर्स की रिटायरमेंट पर सवाल पूछा गया. तो उन्होंने कहा, ‘यह बहुत हैरानी भरा था मैं और अनुष्का इस पर भरोसा नहीं कर पा रहे थे.’
It’s not just you fans, even @imVkohli misses @ABDeVilliers17 at RCB, and he opens up about their bond, the memories they’ve shared, and much more, on @KreditBee presents Bold Diaries.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB pic.twitter.com/WXNfsqe3L6
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 29, 2022
विराट ने बताया, ‘मुझे अच्छे से याद है, तब हम टी20 वर्ल्ड कप खेलकर लौट रहे थे और मैं ड्राइव कर रहा था, जब एबी (डिविलियर्स) ने मुझे फोन पर वॉइस मैसेज भेजा. मैंने उसे ओपन किया तो उन्होंने अपनी रिटायरमेंट की बात इसमें कही थी. अनुष्का भी हैरान थीं और उन्होंने मेरी ओर देखते हुए कहा, ‘क्या! डोन्ट टेल मी.’ ‘
कोहली ने कहा, ‘आईपीएल में वह हमारी टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे. मुझे पिछले सीजन ही ऐसा अंदेशा होने लगा था क्योंकि हमारे कमरे एक-दूसरे साथ थे और जब भी मैं उनसे मिलता था, तो वह यही कहते थे कि आपके साथ कॉफी पर बैठना चाहता हूं और मैं हमेशा नर्वस होकर यही कहता था कि नहीं तुम कुछ ऐसा-वैसा (संन्यास) सुनाने वाले हो लेकिन वह यही कहते कि नहीं-नहीं अभी ऐसा कुछ नहीं है. लेकिन मुझे लगता था कि ऐसा कुछ पक रहा है. आखिरकार जब मैंने उनका वॉइस मैसेज देखा, तो यह मेरे लिए काफी भावुक क्षण था. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि अब मेरे अंदर क्रिकेट बचा है.’
विराट ने कहा, ‘वह कमाल के खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस टीम के लिए काफी मेहनत की है और अब अगर हम जब भी खिताब जीतेंगे, चाहे ये वाला या आगे कभी तो मैं निश्चित तौर पर उन्हें काफी मिस करूंगा. वह बेहद खास व्यक्ति हैं, जिन्होंने इस टीम में सभी को प्रभावित किया है.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें