Top Recommended Stories

मुंबई-पुणे में IPL 2022: वानखेड़े स्टेडियम में न खेले मुंबई इंडियंस, अन्य टीमों को ऐतराज

इस बार IPL का आयोजन मुंबई और पुणे में होगा. ऐसे में लीग की 9 फ्रैंचाइजियां चाहती हैं कि मुंबई इंडियंस को वानखेड़े मैदान पर मैच नहीं मिलने चाहिए.

Published: February 24, 2022 12:44 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

Suryakumar Yadav, Suryakumar Yadav news, Suryakumar Yadav age, Suryakumar Yadav ipl, Suryakumar Yadav runs, Suryakumar Yadav batter, Suryakumar Yadav records, MI vs DC, MI vs DC Schedule, MI vs DC Head to head, IPL 2022, IPL 2022 Squads, IPL 2022 Schedule, Mumbai Indians, MI team news, MI squad, Cricket News, SKY News
Suryakumar Yadav Injury @IPL-BCCITwitter

आईपीएल के नए सीजन (IPL 2022) का शेड्यूल (IPL Schedule) तय हो चुका है बस ऐलान बाकी है. इस बार यह लीग लगातार तीसरे सीजन में भी बायो बबल में खेली जाएगी. इसलिए इसका पूरा आयोजन सिर्फ 3 से 4 मैदानों पर ही होगा. अभी तक जो खबरें सामने आई हैं उनसे साफ है कि बीसीसीआई (BCCI) मुंबई और पुणे में इस पूरी लीग का आयोजन करने जा रहा है. ऐसे में लीग की कुछ टीमों को इस बात से ऐतराज है, जब बाकी 9 टीमों को अपने घर पर खेलने का अडवान्टेज नहीं मिलेगा तो फिर मुंबई इंडियंस को क्यों वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेलने को मिलेंगे.

Also Read:

उन्होंने बीसीसीआई से अपना ऐतराज जताया है, जिस पर बोर्ड आज फैसला ले सकता है. अब से कुछ ही देर बाद बीसीसीआई के अधिकारी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल (IPL GC Meeting) की बैठक में हिस्सा लेंगे, जहां वह मुंबई इंडियंस (MI) के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैचों पर बाकी फ्रैंचाइजियों की चिंता का समाधान कर सकता है.

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक, बाकी फ्रैंचाइजियों को मुंबई के सिर्फ वानखेडे़ मैदान पर खेलने से दिक्कत है क्योंकि यह मैदान मुंबई ने हमेशा से अपने घरेलू मैदान के तौर पर इस्तेमाल किया है. इसके अलावा अगर उसके मैच मुंबई में ही मौजूद बाकी दो मैदानों, ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होते हैं तो इससे उन्हें कोई ऐतराज नहीं है.

एक फ्रैंचाइजी ने कहा कि जब लीग की सभी टीमों को अपने घर पर खेलने का अडवान्टेज नहीं मिल रहा है तो ऐसे में सिर्फ मुंबई को यह अडवान्टेज दिया जाता है तो यह थोड़ा गलत होगा. वानखेड़े स्टेडियम लंबे समय से उनका घरेलू मैदान रहा है.

ऐसे में अगर वह डीवाई पाटिल स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम या पुणे में अपने मैच खेलती है तो फ्रैंचाइजियों को कोई समस्या नहीं हैं. उम्मीद है कि बीसीसीआई इस मामले में ध्यान देगा और उचित फैसला लेगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 24, 2022 12:44 PM IST