Top Recommended Stories

IPL 2022: 26 मार्च से शुरू होगी लीग, 29 मई को फाइनल, दर्शकों को भी आने की छूट

इस बार IPL की शुरुआत 26 मार्च शनिवार से होगी और दूसरे ही दिन रविवार से डबल हेडर मुकाबलों का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इस बार स्टेडियम में दर्शकों को भी आने की इजाजत मिली है.

Published: February 25, 2022 9:16 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IPL 2022: 26 मार्च से शुरू होगी लीग, 29 मई को फाइनल, दर्शकों को भी आने की छूट
IPL @IPL-BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए जबरदस्त खुशखबरी है. यह लीग इस बार 26 मार्च (IPL 2022 Start Date) शनिवार से शुरू हो रही है, जो 29 मई तक मुंबई और पुणे के कुल 4 मैदानों पर खेली जाएगी. फैन्स के लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि मैच के दौरान दर्शकों को स्टेडियमों में आने की छूट दी गई है. शुरुआत में स्टेडियम की कुल क्षमता के 40 फीसदी दर्शक ही मैच देखने आ सकेंगे. अगर बाद में भी कोविड- 19 के हालात काबू में रहते हैं और मामलों में कमी आती है तो बाद में दर्शकों की संख्या को और बढ़ाया जा सकता है. हालांकि दर्शकों की एंट्री पर महाराष्ट्र सरकार की गाइडलाइन्स के मुताबिक समय-समय पर कदम उठाए जाते रहेंगे.

Also Read:

इस बार इस लीग में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. गुरुवार को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल (IPL GC Meeting) की मीटिंग आयोजित हुई थी. इस बैठक के बाद आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल (Brijesh Patel) ने कहा, ‘आईपीएल (IPL 2022) शनिवार 26 मार्च से शुरू होगा. इस बार तय किया गया है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और ब्रैबोर्न स्टेडियम के साथ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान और पुणे के गाहुंजे स्टेडियम में 74 मैच खेले जाएंगे.’ बता दें इस बार इस लीग में कुल 10 टीमें हि्स्सा ले रही हैं.

इस बार दो नई टीमों लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटन्स को शामिल किया गया है. एक सूत्र ने कहा, ‘दर्शकों को महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार अनुमति दी जाएगी और शुरूआत में यह 40 प्रतिशत होगी. अगर कोविड-19 हालात काबू में रहते हैं और मामलों में कमी आती है तो टूर्नामेंट के अंत में दर्शकों की संख्या शत प्रतिशत की जा सकती है.’

प्लेऑफ के संबंध में कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन पूरी संभावना है कि फाइनल (IPL 2022 Final) की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा. पता चला है कि 55 मैच मुंबई में जबकि 15 मैच पुणे में खेले जाएंगे.

आईपीएल सूत्र ने कहा, ‘प्रत्येक टीम प्रत्येक स्टेडियमों में एक समान संख्या में मैच खेलेगी. मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम में 4 मैच खेलेगी. हमें 12 ‘डबल हेडर’ (एक दिन में दो मैच) मैच देखने को मिलेंगे और फैसला किया गया कि शनिवार को (26 मार्च को) शुरूआत के बाद रविवार से हम ‘डबल हेडर’ मैच कराएंगे.’

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें