
IPL 2022: अहमदाबाद के आधिकारिक नाम का ऐलान, जानें क्या है हार्दिक की टीम का नाम ?
अहमदाबाद ने लंबे इंतजार के बाद अपनी फ्रेंचाइजी के नाम का खुलासा कर दिया है। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी आइपीएल 2022 से भारत की टी20 लीग में डेब्यू करने जा रही है.

Ahmedabad Franchise New Name – Ahmedabad Titans: लंबे इंतजार के बाद आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद के आधिकारिक नाम का ऐलान हो गया है. फ्रेंचाइजी का नाम अहमदाबाद टाइटंस होगा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यह फ्रेंचाइजी अपने पहले सीजन के दौरान मैदान में उतरेगी. टीम के मुख्य को आशीष नेहरा (Ashish Nehra) हैं. विदेशी कंपनी सीवीसी ने 5,625 करोड़ रुपये खर्च कर अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को खरीदा है. अब आईपीएल में कुल 10 टीमें हो गई हैं. करीब एक सप्ताह पहले लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपने नाम का खुलासा करते हुए टीम का नाम लखनऊ सुपर लायंट्स रखा था.
Also Read:
अहमदाबाद टाइटंस ने 15 करोड़ रुपये खर्च कर हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया है. इसी तर्ज पर अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल चुके शुबमन गिल को भी इस फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया. अगामी सीजन के लिए ऑक्शन की प्रक्रिया 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगी. इसके बाद मार्च के अंतिम सप्ताह से आईपीएल 2022 का आयोजन होना तय है.
हार्दिक पांड्या पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे लेकिन खराब फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे हार्दिक पको रोहित शर्मा की फ्रेंचाइजी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. हालांकि रोहित ने एक बयान में कहा था कि वो अपने सभी पुराने क्रिकेटर्स को वापस रिटेन करने का प्रयास जरूर करेंगे. इसी तरह राशिद खान पिछले सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद का ह्रिस्सा थे. बीसीसीआई पहले ही यह साफ कर चुका है कि इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में किया जाएगा. हालांकि स्टैंड-बॉय के तौर पर यूएई, श्रीलंका व साउथ अफ्रीका को भी रखा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें