Top Recommended Stories

Hardik Pandya का खुलासा, गेंदबाजों ने कैसे KKR के खिलाफ दिलाई जीत?

IPL 2022, KKR vs GT: गुजरात टाइंट्स ने आईपएल-2022 में लगातार पांचवीं जीत हासिल की है. यह गुजरात का पहला ही आईपीएल सीजन है. टीम के प्रदर्शन से कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) काफी खुश हैं.

Published: April 24, 2022 5:17 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Hardik Pandya, Hardik Pandya news, Hardik Pandya age, Hardik Pandya updates, Hardik Pandya records, Hardik Pandya news, Gujarat in IPL Final, GT vs RR, GT vs RR Highlights, GT vs RR as it happened, GT vs RR scorecard, Qualifier 1, IPL 2022 Playoffs, GT vs RR News, Gujarat Titans vs Rajasthan Royals, Gujarat Titans vs Rajasthan Royals highlights, Gujarat Titans vs Rajasthan Royals as it happened, Gujarat Titans vs Rajasthan Royals scorecard
Hardik After GT Book Spot in IPL 2022 Final (PC- Twitter)

Indian Premier League 2022, Kolkata Knight Riders vs Gujarat Titans: गुजरात टाइंट्स (Gujarat Titans) ने अपने पहले ही सीजन में दो हार झलने के बाद लगातार पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है. टीम अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच चुकी है. खुद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का इसमें बड़ा योगदान रहा है, जिन्होंने बैक-टू-बैक तीन फिफ्टी इस सीजन ठोकी है. पंड्या 6 पारियों में अब तक 295 रन बना चुके हैं. वह इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान भी हैं.

23 अप्रैल को सीजन के 35वें मैच में गुजरात ने 9 विकेट खोकर 156 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद गेंदबाजों ने टीम को 8 रन से जीत दिलाई. भले ही टीम ने जीत दर्ज की, लेकिन पंड्या का मानना है कि गुजरात ने कुछ रन कम बनाए थे. मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा, “हम 10-15 रन कम बनाए थे. लेकिन हमारे पास गेंदबाजी आक्रमण अच्छी थी, क्योंकि मैंने 156 रन का बचाव करने के लिए उनका समर्थन किया. विकेट दोनों पारियों में एक जैसा रहा. गेंदबाजों को पिच से मदद मिल रही थी.”

You may like to read

शॉर्ट-बॉल प्लान ने काम किया, क्योंकि मोहम्मद शमी ने सैम बिलिंग्स को उसी गेंद पर आउट किया. इसके बाद शमी और यश दयाल सुनील नरेन को शॉर्ट बॉल से परेशान करते रहे, इससे पहले कि सीनियर पेसर ने उन्हें शॉर्ट फाइन लेग पर कैच आउट कराया.

उन्होंने आगे कहा, “मैंने खिलाड़ियों से कहा कि यह वह मैच होगा जहां हमें अपना 110 प्रतिशत देने की जरूरत है और उनसे कहा कि मैंने 50 गेंदों तक बल्लेबाजी की थी, जहां सबसे कठिन परिस्थिति थी. आप अपनी गति और बल्लेबाज को गलतियां कराने पर मजबूर करें. हमें जिस तरह की शुरुआत मिली और हमने जो प्रदर्शन किया, उसके लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई और मैं बहुत खुश था. मैं हमेशा अपने गेंदबाजी आक्रमण का समर्थन करूंगा.”

पांड्या की वर्षों में खेल की विकसित समझ अब उन्हें गुजरात की ओर से एक लीडर के रूप में मदद कर रही है जो उनकी टीम को आईपीएल 2022 में जीतने में सक्षम बनाती है. उन्होंने कहा, “कप्तानी निश्चित रूप से बहुत मदद करती है. मैं हमेशा एक क्रिकेटर के रूप में जिम्मेदारी लेना पसंद करता हूं. मुझे खेल की थोड़ी समझ है कि मैंने इतने सालों तक बल्लेबाजी की है. मैं अपने अनुभव का उपयोग करने में सक्षम हूं. मुझे बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बदलाव करने की समझ है क्योंकि मैं विकेट की प्रकृति को समझने में सक्षम हूं. मैं वर्तमान की सोचता हूं और बहुत दूर की सोचने में दिलचस्पी नहीं रखता.”

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>