
रोहित-पोलार्ड का विकेट निकाल Kuldeep Yadav बने MoM, अक्षर पटेल ने बताया सफलता का कारण
कुलदीप यादव ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 18 रन देकर तीन विकेट निकाले। दिल्ली कैपिटल्स ने चार विकेट से मैच अपने नाम किया.

आईपीएल (IPL 2022) के दूसरे मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने गेंद से कमाल कर दिया. उन्होंने अपने चार ओवरों में महज 18 रन देकर तीन विकेट निकाले. रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड जैसे बल्लेबाज कुलदीप का शिकार बने. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू कर रहे कुलदीप यादव के लिए नई फ्रेंचाइजी काफी लकी साबित हुई. टीम के ही स्पिनर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कुलदीप की प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी. अक्षर का मानना है कि दिल्ली की टीम में उन्हें सुरक्षा की भावना दी है, जिसके चलते वो खुलकर गेंदबाजी कर पा रहे हैं.
Also Read:
बीते सीजन तक कुलदीप यादव कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा था. लगातार फ्लॉप हो रहे कुलदीप को लगातार प्लेइंग इलेवन में मौके भी नहीं दिए जा रहे थे. अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा, ‘‘ यह सब मानसिकता के बारे में है. कुलदीप आईपीएल में संघर्ष कर रहे थे क्योंकि केकेआर की टीम में उनकी जगह सुरक्षित नहीं थी. उसे यकीन नहीं था कि वह अपने सभी मैच खेलेगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ उसे अब लगता है कि यहां आने के बाद मैच खेलना सुनिश्चित है. अगर आप जानते हैं कि आपका स्थान सुरक्षित है, और दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर नहीं होंगे तो आप अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं.’’
केकेआर के लिए औसत प्रदर्शन करने वाले कुलदीप ने बीच के ओवरों में रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड जैसे अहम विकेट लिये. दिल्ली की चार विकेट से जीत के बाद अक्षर ने कहा, ‘‘ जिस तरह से कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान (ऋषभ पंत) ने उसका समर्थन किया , जिससे वह अपना सर्वश्रेष्ठ कर सका.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ “यहां तक कि अभ्यास के दौरान भी हम उससे कहते हैं कि तुम अच्छा कर सकते हो. इससे उसकी मानसिक बदलाव आया है कि वह सभी मैच खेलेगा .’’
दिल्ली की टीम 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14वें ओवर में छह विकेट पर 104 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन ललित यादव (38 गेंदों पर नाबाद 48, चार चौके, दो छक्के) और अक्षर (17 गेंदों पर नाबाद 38, दो चौके, तीन छक्के) ने 75 रन की अटूट साझेदारी कर अपनी टीम का स्कोर 18.2 ओवर में 179 रन पर पहुंचाया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें