
लगातार 8 हार से बेजार Mumbai Indians, सिर्फ 8 मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी को किया टीम में शामिल
IPL 2022: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) लगातार 8 हार के बाद अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है. फ्रेंचाइजी ने सीजन के बीच में ही कुमार कार्तिकेय सिंह (Kumar Kartikeya Singh) को अपने साथ जोड़ लिया है.

Indian Premier League 2022: आईपीएल-2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने शुरुआती 8 मैच गंवा चुकी है. इस टीम को अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. हार से बेजार मुंबई इंडियंस ने सत्र के बीच में ही टीम में बदलाव कर दिया है. मुंबई ने अपनी टीम में चोटिल अरशद खान (Arshad Khan) की जगह कुमार कार्तिकेय सिंह (Kumar Kartikeya Singh) को शामिल कर लिया है, जिन्होंने सिर्फ 8 टी20 मैच खेले हैं. कुमार कार्तिकय सिंह सहायक टीम के रूप में मुंबई इंडियन्स के साथ थे.
Also Read:
Kumar Kartikeya Singh के करियर पर एक नजर
घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले कुमार कार्तिकेय सिंह ने अब तक नौ प्रथम श्रेणी, 19 लिस्ट ए और आठ टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने क्रमश: 35, 18 और नौ विकेट चटकाए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग ने गुरुवार को विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बाएं हाथ का स्पिनर (कुमार कार्तिकेय सिंह) 20 लाख रुपये के आधार मूल्य पर मुंबई इंडियन्स से जुड़ेगा.’’
Wishing our all-rounder Mohd. Arshad Khan a speedy recovery.💪
Come back stronger, Arshad bhai 🙌💙#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians pic.twitter.com/u8zdpZG3Pz — Mumbai Indians (@mipaltan) April 28, 2022
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम अपना अगला मुकाबला 30 अप्रैल को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (Dr DY Patil Sports Academy, Mumbai) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ खेलेगी.
Mumbai Indians Full Squad for IPL 2022:
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थंपी, सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट, फैबियन एलन, संजय यादव , रिले मेरेडिथ, रमनदीप सिंह, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल, अर्जुन तेंदुलकर, रितिक शौकीन, राहुल बुद्धि, कुमार कार्तिकेय सिंह, देवाल्ड ब्रेविस.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें