
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Indian Premier League 2022, Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच 31 मार्च को आईपीएल-2022 का 7वां मैच खेला जा रहा है, जिसमें चेन्नई के ऊपरी क्रम ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. मोईन अली (Moeen Ali) और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करेत हुए चेन्नई के लिए पावरप्ले में 73 रन बना दिए. यह आईपीएल इतिहास में चेन्नई की पारी के पहले 6 ओवर में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है.
चेन्नई ने पावरप्ले में पंजाब के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. इस टीम ने साल 2014 में 6 ओवरों में 2 विकेट खोकर 100 रन बनाए थे, जबकि साल 2015 में मुंबई इंडियंस के विरुद्ध पावरप्ले में 90/0 का स्कोर खड़ा किया. चेन्नई का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर 75/1 है, जो उसने केकेआर के खिलाफ साल 2018 में बनाया था.
100/2 vs किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई 2014
90/0 vs मुंबई इंडियंस, मुंबई 2015
75/1 vs कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई 2018
73/1 vs लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई 2022
रॉबिन उथप्पा ने रुतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग की. दोनों ने 2.3 ओवर में 28 रन जुटाए, जिसमें महज 1 रन का योगदान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का था. इसके बाद मैदान पर मोईन अली आए और उन्होंने रॉबिन उथप्पा के साथ दूसरे विकेट के लिए तेजतर्रार 56 रन जोड़े. रॉबिन उथप्पा ने महज 27 बॉल में 1 छक्के और 8 चौकों की मदद से 50 रन बनाए, जबकि मोईन अली 22 बॉल में 6 बाउंड्री की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 210 रन बनाए. रॉबिन उथप्पा ने 50 रन की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने 49 रन बनाए. इने अलावा मोईन अली ने 35 और अंबाती रायडू ने 27 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से आवेश खान, एंड्रू टाई और रवि बिश्नोई ने 2-2 शिकार किए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें