Top Recommended Stories

IPL 2022, LSG vs CSK: Dwayne Bravo ने Lasith Malinga को पछाड़ा, आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने

IPL 2022, LSG vs CSK: ड्वेन ब्रावो ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सिर्फ 1 विकेट झटका, लेकिन उन्होंने इसी के साथ इतिहास रच दिया. ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं.

Published: April 1, 2022 12:00 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

IPL 2022 Records | Dwayne Bravo Edges Lasith Malinga to Become Leading Wicket-Taker in History of IPL | Dwayne Bravo News | IPL 2022 News
Dwayne Bravo Becomes Leading Wickettaker in IPL History (PC- IPL)

IPL 2022, Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants: चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने इतिहास रच दिया है. ड्वेन ब्रावो आईपीएल में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. ब्रावो ने यह मुकाम 31 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 17.2 ओवर में हासिल किया, जब उन्होंने दीपक हुडा (Deepak Hooda) को रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के हाथों कैच आउट करवाया. ब्रावो ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 35 रन देकर सिर्फ 1 शिकार किया. इसी के साथ ब्रावो ने लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Also Read:

ड्वेन ब्रावो के नाम 171 विकेट

ड्वेन ब्रावो ने 153 आईपीएल मैचों में 8.34 की इकॉनमी के साथ 171 विकेट हासिल किए हैं. वहीं लसिथ मलिंगा ने साल 2009 से 2019 तक 122 मुकाबलों में 170 विकेट चटकाए. लसिथ मलिंगा पारी में एक बार 5 विकेट भी ले चुके हैं, जबकि ब्रावो का बेस्ट 4/22 रहा है.

आईपीएल में सर्वाधिक विकेट:

171 ड्वेन ब्रावो
170 लसिथ मलिंगा
166 अमित मिश्रा
157 पीयूष चावला
150 हरभजन सिंह

चेन्नई ने बनाया विशाल स्कोर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने 7 विकेट खोकर 210 रन बनाए. चेन्नई की तरफ से रॉबिन उथप्पा ने 27 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने 49 रन बनाए. विपक्षी टीम की ओर से आवेश खान, एंड्रू टाई और रवि बिश्नोई ने 2-2 शिकार किए.

इविन लुईस ने तूफान में चेन्नई की गेंदबाजी नेस्तनाबूत

इसके जवाब में लखनऊ ने 19.3 ओवर में जीत हासिल कर ली. लखनऊ क ओर से क्विंटन डि कॉक ने 61 रन की पारी खेली, जबकि इविन लुईस ने महज 23 बॉल में 9 बाउंड्री की मदद से 55 रन बनाए. इनके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 40 रन टीम के खाते में जोड़े. चेन्नई की ओर से ड्वेन प्रीटोरियस ने सर्वाधिक 2 शिकार किए.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.