
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
IPL 2022 LSG vs CSK Match 7 Match Preview: आईपीएल में अपना पहला-पहला मैच खेल चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कहानी अभी तक एक समान हैं. दोनों ही टीमों को अपने-अपने मैच में हार का सामना करना पड़ा और दोनों ही टीमों के टॉप ऑर्डर ने निराश किया था. अब गुरुवार को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो इन कमजोरियों को दूर कर अपनी पहली जीत पाने को बेताब होंगी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) डिफेंडिंग चैंपियन है और वह अपना खिताब बचाने का इरादा लेकर टूर्नामेंट में उतरी है.
आईपीएल में यह इस सीजन को 7वां मुकाबला होगा, जो मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने इससे पहले वानखेड़े मैदान पर अपने सफर की शुरुआत की थी. चेन्नई को जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मात दी वहीं लखनऊ को गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ हार मिली.
आईपीएल का मौजूदा सत्र अभी शुरू हुआ लेकिन टॉस अहम भूमिका निभा रहा है, ऐसे में कोई भी टीम टॉस जीतने पर क्षेत्ररक्षण करना ही पसंद कर रही है. ब्रेबोर्न स्टेडियम में भी परिस्थितियां वानखेड़ से भिन्न नहीं हैं, जहां दूसरी पारी के दौरान ओस काफी प्रभाव डाल सकती है.
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और स्टार सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) पहले मैच में नहीं चल पाए थे और वे इसकी भरपाई इस मैच में करना चाहेंगे. राहुल को आगे बढ़कर नेतृत्व करने की जरूरत है क्योंकि आईपीएल में उनके कप्तानी कौशल का भी आकलन किया जा रहा है.
मनीष पांडे और इविन लुईस के भी जल्दी आउट होने के बाद मध्यक्रम में दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी और क्रुणाल पंड्या ने जिम्मेदारी संभाली थी, जो कि लखनऊ के लिए अच्छा संकेत है. लखनऊ के गेंदबाजों को हालांकि तुरंत ही सुधार करना होगा, जिनकी गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की थी. तेज गेंदबाज दुशमंत चमीरा ने प्रभाव छोड़ा लेकिन आवेश खान नहीं चल पाए थे.
इसके अलावा मैच का फैसला तय करने में रवि बिश्नोई, हुड्डा और क्रुणाल की स्पिन तिकड़ी की भूमिका भी अहम होगी. चेन्नई को बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है क्योंकि पहले मैच में वह केवल 131 रन ही बना पाया था. मोईन अली (Moeen Ali) की वापसी से टीम को मजबूती मिली है. उनके अलावा ड्वेन प्रिटोरियस भी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी पुरानी झलक दिखाई लेकिन रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे और अंबाती रायुडु नहीं चले थे. नव नियुक्त कप्तान रविंद्र जडेजा भी बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि मोईन को किसकी जगह पर अंतिम एकादश में लिया जाता है और नंबर तीन पर कौन बल्लेबाजी के लिए उतरेगा.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा (कप्तान), मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्ने, डेवोन कॉनवे, शिवम दूबे, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, राजवर्धन हैंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीशन, सुब्रंशु सेनापति, के भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, इविन लुईस, मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, अवेश खान, एंड्रयू टाय, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या जेसन होल्डर.
(इनपुट: भाषा)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें