Top Recommended Stories

IPL 2022: आईपीएल से पहले Krunal Pandya vs Deepak Hooda में थी 'दुश्मनी', अब यूं मिल रहे गले

इस IPL से पहले दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे. दीपक ने बड़ौदा की टीम भी छोड़ दी थी लेकिन जब लखनऊ की टीम ने उन्हें चुना तो दोनों ने अपने सभी मतभेद भुला दिए हैं.

Published: March 29, 2022 11:00 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IPL 2022: आईपीएल से पहले Krunal Pandya vs Deepak Hooda में थी 'दुश्मनी', अब यूं मिल रहे गले
दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या @IPL-BCCI

IPL 2022- Now No Rivalry Between Deepak Hooda And Krunal Pandya: इस बार आईपीएल में जब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने एक के बाद दो भारतीय ऑलराउंडरों दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) पर दांव लगाया तो फैन्स हैरान रह गए कि आखिर इन दोनों खिलाड़ियों के एक साथ होने से टीम का तालमेल न बिगड़ जाए. वजह साफ थी कि दोनों खिलाड़ियों में आपसी तनाव. लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने सीजन के अपने पहले ही मैच में साफ कर दिया कि लड़ाई अपनी जगह है और खेल अपनी जगह. मैच में दोनों पूरी गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे के गले मिलते नजर आए.

Also Read:

IPL के इस सीजन से पहले इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तनाव इतना बढ़ चुका था कि दीपक हुड्डा ने घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा का साथ छोड़ दिया. टीम से अलग होने की वजह उन्होंने खुलकर रखी थी और क्रुणाल पांड्या को ही इसका दोषी ठहराया था. लेकिन जब आईपीएल में दोनों एक ही टीम के लिए मैदान पर उतरे तो उनकी गर्मजोशी ने सभी को हैरान कर दिया.

लखनऊ (LSG) की टीम ने सोमवार को आईपीएल में अपना पहला मैच गुजरात जायंट्स (GT) के खिलाफ खेला था. इस मैच में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 41 बॉल में 55 रन की ताबड़तोड़ बैटिंग भी की और फिर बॉलिंग में भी एक विकेट अपने नाम किया. इस बीच जब लखनऊ की टीम फील्डिंग पर उतरी तो पारी के पहले ही ओवर में दीपक और क्रुणाल ने जिस गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाया, उसने फैन्स का यह भ्रम मिटाकर रख दिया कि दोनों के आपसी रिश्ते टीम के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकते हैं.

दुश्मंता चमीरा पारी का पहला ओवर फेंक रहे थे और ओवर की तीसरी ही गेंद पर शुबमन गिल ने कैच उछाल दिया, जिसे दीपक हुड्डा ने आसानी से लपक लिया. उनके साथ क्रुणाल पांड्या भी गेंद के करीब थे और उन्होंने दीपक के कैच लपकते ही जश्न मनाना शुरू कर दिया और दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया.

यह नजारा देखकर सोशल मीडिया पर भी फैन्स काफी गदगद हैं और इन दोनों खिलाड़ियों के प्रोफेशनल होने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई फैन्स ने इसे मोमेंट ऑफ द डे करार दिया है, जबकि कई इसे लखनऊ टीम का निर्देश बता रहे हैं.

बता दें इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से जब टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले दोनों खिलाड़ियों के आपसी रिश्ते पर सवाल किया गया था, तो उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि प्रोफेशनल क्रिकेटरों को ऐसी स्थिति संभालना बखूबी आती है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, दोनों खिलाड़ी टीम के लिए अपनी जिम्मेदारी बखूबी जानते हैं और दोनों ही परिपक्व क्रिकेटर हैं. ऐसे में उनके आपसी रिश्ते टीम के हितों में आड़े नहीं आएंगे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.