
KL Rahul ने रच दिया इतिहास, T20 क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले 'नंबर-1' भारतीय
IPL 2022, LSG vs MI: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस सीजन दूसरी बार मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक जड़ा है. यह टी20 फॉर्मेट में उनकी छठी सेंचुरी है.

Indian Premier League 2022, Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शतकीय पारी खेली. राहुल ने 62 गेंदों में 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 103 रन बनाए. कप्तान की इस पारी के दम पर लखनऊ ने 168/6 का चुनौतीपू्र्ण स्कोर खड़ा किया. यह इसी सीजन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ केएल राहुल का दूसरा शतक है. इससे पहले भी उन्होंने ठीक 103 रन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम के खिलाफ जडे़ थे.
Also Read:
इस मामले में नंबर-1 बने KL Rahul
इस पारी के साथ केएल राहुल (KL Rahul) टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से नंबर-1 बल्लेबाज बन चुके हैं. राहुल ने इस फॉर्मेट में 6 सेंचुरी जड़कर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बराबरी कर ली है. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) 5 सेंचुरी के साथ दूसरे और सुरेश रैना (Suresh Raina) 4 शतक के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद हैं.
T20 क्रिकेट में सबसे ज्याद शतक जड़ने वाले भारतीय
6 रोहित शर्मा
6 केएल राहुल
5 विराट कोहली
4 सुरेश रैना
IPL में KL Rahul का चौथा शतक
यह इंडियन प्रीमियर लीग में केएल राहुल का चौथा शतक है. उन्होंने इसी सीजन लीग में दो सेंचुरी ठोक दी है. राहुल ने 16 अप्रैल को भी मुंबई के खिलाफ नाबाद 103 रन ही बनाए थे. राहुल आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर हैं.
103* off 62 deliveries from the #LSG Skipper.
Take a bow, @klrahul11 #TATAIPL #LSGvMI pic.twitter.com/RkER4HAf6l — IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2022
इस मामले में क्रिस गेल (Chris Gayle) पहले पायदान पर मौजूद हैं, जिन्होंने 141 पारियों में 6 शतक जड़े हैं. वहीं विराट कोहली 207 इनिंग में 5 सेंचुरी के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. केएल राहुल के अलावा जोस बटलर (Jos Buttler) ने भी इस लीग में 4 शतक जड़े हैं. बटलर इसी सीजन 3 सेंचुरी ठोक चुके हैं.
आईपीएल में सर्वाधिक शतक
6 क्रिस गेल (141 पारियां)
5 विराट कोहली (207 पारियां)
4 जोस बटलर (71 पारियां)
4 केएल राहुल (93 पारियां)
4 शेन वॉट्सन (141 पारियां)
4 डेविड वॉर्नर (155 पारियां)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें