
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ का नाम सामने आया गया है. टीम का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) होगा. टीम केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में अपने पहले सीजन में मैदान में उतरेगी. लखनऊ ने राहुल को 17 करोड़ रुपये की रकम खर्च कर टीम का हिस्सा बनाया है. ये संयुक्त रूप से आईपीएल के इतिहास में किसी खिलाड़ी को दी जाने वाली सबसे बड़ी राशि है. इसके अलावा इस फ्रेंचाइजी ने मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ और रवि बिशनोई को चार करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. 12 व 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन होने की संभावना है. इसके बाद मार्च के अंत में आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत हो जाएगी.
View this post on Instagram
लखनऊ फ्रेंचाइजी ने फैन्स को नई फ्रेंचाइजी के नाम को लेकर सुझाव देने के लिए कहा था. जिसके बाद लाखों की संख्या में फैन्स की तरफ से अपने सुझाव दिए गए. मालिक डॉक्टर संजीव गोयंका ने एक वीडिया संदेश के माध्यम से टीम के नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया.
Team owner, Dr. Sanjiv Goenka, Chairman @rpsggroup unveils the name for the Lucknow IPL team. 😊👏🏼#LucknowSuperGiants #NaamBanaoNaamKamao #IPL2022 @IPL @BCCI @GautamGambhir @klrahul11 pic.twitter.com/TvGaZlIgFR
— Lucknow Super Giants (@TeamLucknowIPL) January 24, 2022
इससे पहले पुणे की टीम का नाम भी लखनऊ की टीम के नाम से मिलता जुलता था. 2017 में पुणे सुपर जाइंट्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईपीएल में हिस्सा लिया था. उस वक्त भी टीम के मालिक संजीव गोयंका ही थे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें