Top Recommended Stories

IPL 2022: Rajasthan Royals को लखनऊ सुपर जायंट्स में महंगा पड़ा मजाक, दिलाई बैन की याद

राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम पर फिरकी लेने की कोशिश की थी. लेकिन सुपर जायंट्स ने उसे आईना दिखाकर उसके जाल में ही लपेट लिया.

Published: January 25, 2022 1:08 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IPL 2022: Rajasthan Royals को लखनऊ सुपर जायंट्स में महंगा पड़ा मजाक, दिलाई बैन की याद
लखनउ सुपर जायंट्स @LucknowIPLTwitter

IPL 2022- Rajasthan Royals And Lucknow Super Giants Starts Funny Banter On Social Media: सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) को उस वक्त लेने के देने पड़ गए, जब उसने आईपीएल की नई टीम लखनउ सुपर जायंट्स (LSG) को गुगली फेंकी. रॉयल्स की गुगली के जवाब में लखनऊ ने उसे दूसरा फेंककर हक्का बक्का कर दिया. सोशल मीडिया पर दोनों टीमों ने एक-दूसरे से अपने ही अंदाज में यह फिरकी ली है.

Also Read:

दरअसल पहली बार आईपीएल से जुड़ी लखनऊ की टीम ने सोमवार को अपने नाम की अधिकारिक घोषणा की है. उसने अपना नाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) रखा है. इस टीम का नाम आईपीएल की ही एक पुरानी टीम पुणे सुपरजायंट्स से मेल खाता है. इस पर राजस्थान रॉयल्स ने उससे फिरकी ले ली.

राजस्थान ने मजेदार मीम ट्वीट कर लखनऊ से कुछ यूं मजे लिए थे. उसने अपने दौर की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना-अपना में परेश रावल के एक सीन का फेमस डायलॉग ‘मार्क इधर है’ मीम पोस्ट किया. इसके साथ उसने पुणे का नाम भी लिख दिया. जो इशारा था कि यह पुरानी टीम से मिल रहा है.

अब बारी लखनऊ की थी और उसने इस गुगली पर अपना दूसरा फेंककर मजे लिए. उसने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘पूरे सम्मान के साथ कहते हैं, हमने उन दो साल आपको बहुत मिस किया.’ टि्वटर पर दोनों टीमों का यह अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. वे इस पर मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं और इस रीट्वीट भी कर रहे हैं.

बता दें पुणे सुपर जायंट्स की टीम जब आईपीएल में थी, तब भी संजीव गोयनका ही उसके मालिक थे, जो अब लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक हैं. सोमवार को उन्होंने एक वीडियो जारी अपनी इस नई टीम के नाम का ऐलान किया. 2017 में पुणे सुपर जाइंट्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी में आईपीएल में हिस्‍सा लिया था. उस वक्‍त भी टीम के मालिक संजीव गोयंका ही थे.

इस बार यह टीम पंजाब किंग्स (PBKS) के पूर्व कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में अपने पहले सीजन का आगाज करेगी. राहुल के अलावा इस टीम ने खिलाड़ियों की मेगा नीलामी से पहले मार्कस स्टोइनिस और रवि विश्नोई को अपनी टीम से जोड़ लिया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2022 1:08 PM IST