
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
IPL 2022: आईपीएल (IPL 2022) के 15वें सीजन में काफी कुछ बदल चुका है. कई क्रिकेटर अब अपनी पुरानी फैंचाइजियों से अलग हो चुके हैं और इस बार नई टीम के लिए नए सिरे से अपनी शुरुआत कर रहे हैं, जबकि इन फ्रैंचाइजियों ने अपने कई ऐसे खिलाड़ियों को आज भी अपना हिस्सा बनाए रखा है, जो दशकों से अपनी-अपनी टीमों के साथ अहम रोल में बने हुए हैं. ऐसे में कई खिलाड़ियों की यूं आलोचनाएं हो रही हैं कि वे अपना गोल्डन टाइम (स्वर्णिम काल) पूरा कर चुके हैं और अब वे ओवररेटेड खिलाड़ी हैं, जिन पर फ्रैंचाइजियां फिजूल में भरोसा जता रही हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ी अपनी उम्र तो कुछ अपनी पुरानी फॉर्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं.
अभी इस सीजन सिर्फ 8 टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला खेला है और इन 8 टीमों में से कई खिलाड़ियों ने यह बता दिया है कि आज भी उनमें कितना दमखम बाकी है. हम यहां ऐसे ही कुछ नामों की चर्चा कर रहे हैं, जिन्होंने इस सीजन के अपने पहले ही मैच में अपने इरादे साफ कर दिए हैं. हम यहां जिन खिलाड़ियों की चर्चा कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि उनकी टीम उनके प्रदर्शन से मैच जीत गई हो लेकिन उनके प्रदर्शन से उनकी टीमों का हौसला जरूर और बुलंद हुआ है.
एमएस धोनी (CSK): महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान नहीं हैं और अब वह एक साधारण विकेटकीपर बल्लेबाज की हैसियत से यह टूर्नामेंट खेल रहे हैं. सीएसके इस सीजन का अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलने उतरी थी और जब धोनी मैदान पर उतरे तब सीएसकी मुश्किल में फंसी थी. जब धोनी क्रीज पर उतरने लगे तो सोशल मीडिया पर यही सुगबुगाहट दिखने लगी कि क्या अब उनमें पहले जैसा दमखम बचा है, जो अपनी टीम को संकट से निकाल ले. उन्होंने इसका जवाब उसी ढंग से दिया, जिससे वह देना जानते हैं- धोनी ने 38 बॉल में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन ठोक दिए. धोनी ने इस मैच में 131.58 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
ड्वेन ब्रावो (CSK): चेन्नई को आईपीएल में ‘डैड आर्मी’ (बूढ़े शेरों के सेना) कहा जाता है और इस टीम में ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) भी एक पुराना नाम हैं. इस सीजन जब ब्रावो को सीएसके ने रिटेन किया तो सवाल खड़े होने लगे कि क्या अब समय नहीं आ गया है, जब टीम को ब्रावो से आगे अपने भविष्य की ओर सोचना चाहिए? यह बिल्कुल ठीक है कि ब्रावो अपने सुनहरे दौर को पीछे छोड़ चुके हैं और अब टीम पर भार की तरह हैं. लेकिन अपने पहले ही मैच में उन्होंने 4 ओवर के कोटे में 3 विकेट झटके, जिसमें वेंकटेश अय्यर, नीतिश राणा और सैम बिलिंग्स का नाम शामिल थे. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 20 रन ही लुटाए.
कुलदीप यादव (DC): इस चाइनामैन गेंदबाज (Kuldeep Yadav) के लिए पिछला कुछ समय काफी निराशाजनक रहा था. इस स्पिनर गेंदबाज के लिए यह मुश्किल घड़ी थी कि उन्हें टीम में चुना गया और फिर प्लेइंग XI में मौका दिए बगैर बाहर कर दिया गया. उनकी कलाई पहले की तरह (कमाल दिखाने में) नहीं घूम रही थी. लेकिन इस सीजन जब रिषभ पंत ने अपनी कप्तानी में कुलदीप को मौका दिया तो उन्होंने मुंबई इंडियन्स (MI) के खिलाफ रोहित शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह और कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज बल्लेबाज का विकेट अपने नाम किया. कुलदीप ने इस मैच में सिर्फ 15 रन देकर ये 3 शिकार अपने नाम किए.
मोहम्मद शमी (GT): अभी ज्यादा समय नहीं बीता है, जब दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. टी20 वर्ल्ड कप में भारत पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ मैच हार गया था और भारतीय टीम सभी 10 विकेट से यह मैच हारी तो लोगों ने इस सीनियर तेज गेंदबाज को जमकर ट्रोल किया. तब शमी के बचाव में तत्कालीन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को उतरना पड़ा था. लेकिन इस बार शमी ने आईपीएल में आग उगली तो लखनऊ सुपर जायंट्स के पास भी उससे बचाव का कोई तरीका नहीं था. शमी ने पावरप्ले में ही केएल राहुल, क्विंटन डीकॉक और मनीष पांडे को अपना शिकार बनाया. उन्होंने अपने कोटे में 25 रन खर्च कर ये 3 विकेट अपने नाम किए.
अब ये भी देखने का खास इंतजार है कि डेविड वॉर्नर (David Warner) और राशिद खान (Rashid Khan) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ क्या रंग जमाते हैं. मुझे तो पूरा विश्वास है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वॉर्नर के पास तो इस टीम से अपने बल्ले से बताने के लिए बहुत कुछ होगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें