Top Recommended Stories

मुंबई इंडियंस प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर! रॉबिन सिंह को बचे हुए मैचों में इन बल्‍लेबाजों से उम्‍मीद

मुंबई इंडियंस अपने शुरुआती आठ मैच हारने वाली आईपीएल के इतिहास की पहली टीम बन गई है. उसका प्‍लेऑफ में पहुंच पाना लगभग असंभव है.

Published: April 29, 2022 9:06 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Rohit Sharma Robin Uthappa Twitter
Rohit Sharma with Robin Uthappa @ Twitter

आईपीएल (IPL 2022) की शुरुआत हुई तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को फेवरेट माना जा रहा था. ऐसा इसलिए था क्‍योंकि यह फ्रेंचाइजी सर्वाधिक पांच खिताब अपने नाम कर चुकी है. हालांकि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी की पोल खुल गई. सभी आठ मैच हारने के बाद मुंबई का प्‍लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन है. टीम के कोचिंग स्‍टाफ का हिस्‍सा रॉबिन सिंह (Robin Singh) का मानना है कि मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट का अंत यहां से आगे उच्‍चतम स्‍तर पर करना होगा.

Also Read:

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान रॉबिन सिंह ने कहा, “हम बहुत मैचों में जीत के करीब रहे हैं. मुझे लगता है कि चेन्नई का मैच शायद वह मैच था, जो हम जीतना चाहते थे. दुर्भाग्य से, हम मैच हार गए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है, हम इसे समझते हैं. आने वाले मैचों में एक उच्च स्तर पर समाप्त करना है.”
यह पूछे जाने पर कि आईपीएल 2022 में मुंबई के लिए क्या गलत हुआ सिंह ने सीधे एक टीम के रूप में खराब प्रदर्शन करने को जिम्मेदार ठहराया.

मुंबई के लिए सबसे बड़ी समस्या सलामी बल्लेबाजों विकेटकीपर ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा की शानदार शुरुआत का न होना है. मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी द्वारा 15.25 करोड़ रुपये में खरीदे गए किशन ने नाबाद 81 और 54 के साथ टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की. लेकिन इसके बाद उनका बल्ला खामोश ही रहा.

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में किशन ने रन बनाने के लिए संघर्ष किया, 20 गेंदों में सिर्फ आठ रन बनाए. सिंह ने ईशान पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह टूर्नामेंट के बाकी मैचों में फिर से अपनी फॉर्म को हासिल कर लेंगे.

दूसरी ओर, कप्तान शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं, जो वह आमतौर पर करते हैं. आईपीएल 2022 में शर्मा ने 19.13 की औसत से सिर्फ 153 रन बनाए हैं. लेकिन कोच सिंह ने फिर भी आने वाले मैचों के लिए शर्मा का समर्थन किया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 29, 2022 9:06 PM IST